राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - Rajasthan assembly session

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टुडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan latest hindi news  news today rajasthan  Rajasthan ki hindi khabre  राजस्थान की आज की सुर्खियां  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  12 फरवरी 2021 की खबरें  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  राजस्थान विधानसभा सत्र  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  Rajasthan assembly session  Rajasthan assembly budget session
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Feb 12, 2021, 6:57 AM IST

  • राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, किसान सभाओं को करेंगे संबोधित
    किसान सभाओं को करेंगे संबोधित

किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान का दो दिवसीय दौरा करेंगे. दौरे के पहले दिन राहुल गांधी हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और श्रीगंगानगर के पदमपुरा में किसान सभा को संबोधित करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन, होगा प्रश्नकाल
    बजट सत्र का तीसरा दिन

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल होगा. सदन में गुरुवार को भी कई मुद्दों को लेकर भाजपा और कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया था. ऐसे में शुक्रवार को भी हंगामा होने के आसार हैं.

  • ख्वाजा की उर्स में खुलेगा जन्नती दरवाजा, जायरीनों की रहेगी भीड़
    उर्स में खुलेगा जन्नती दरवाजा

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के साला उर्स में शुक्रवार को जन्नती दरवाजा खोला जाएगा. ये दरवाजा साल में 4 बार ही खुलता है. अजमेर उर्स के चलते यहां जायरीनों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

  • सीएम गहलोत आज पहुंचेंगे सूरतगढ़, राहुल गांधी की सभा में होंगे शामिल
    गहलोत आज पहुंचेंगे सूरतगढ़

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर सीएम अशोक गहलोत आज सुबह दिल्ली की बजाय सूरतगढ़ के लिए रवाना होंगे. बता दें कि राहुल गांधी किसान आंदोलन के समर्थन में दो दिवसीय राजस्थान दौरा कर रहे हैं.

  • अजमेर के नवनिर्वाचित मेयर व डिप्टी मेयर ग्रहण करेंगे पदभार
    मेयर व डिप्टी मेयर ग्रहण करेंगे पदभार

अजमेर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर व डिप्टी मेयर आज सुबह 10 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की उपस्थिति में पदभार ग्रहण करेंगे. इस कार्यक्रम में विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री अनिता भदेल व वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे.

  • आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी
    सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी तेलंगाना कोर्ट के समक्ष पेश हो सकते हैं. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को तेलंगाना कोर्ट ने समन जारी कर 12 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा था. सीएम जगन को यह समन चुनाव के नियमों के उल्लंघन के चलते जारी किया गया है.

  • लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट होगी सुनवाई
    जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट होगी सुनवाई

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई है.

  • वाम दलों ने बुलाया आज 12 घंटे के लिए 'बंगाल बंद'
    12 घंटे के लिए 'बंगाल बंद'

पश्चिम बंगाल में वाम दलों से संबंधित 10 युवा और छात्र संगठनों ने आज 12 घंटे के 'बंगाल बंद' का आह्वान किया है. वाम दलों के कार्यकर्ता इस दौरान राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे.

  • KKFI सुपर खो-खो लीग का आयोजन आज
    खो-खो लीग का आयोजन आज

KKFI सुपर खो खो लीग का आयोजन आज से नई दिल्ली में होगा. भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) और अल्टीमेट खो-खो (यूकेके) ने 12 से 15 फरवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 2021 सुपर लीग खो-खो टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है. टूर्नामेंट का आयोजन नए नियमों के आधार पर होगा. ये वही नियम होंगे, जिनका उपयोग आने वाले समय में अल्टीमेट खो खो लीग में होना है.

  • दिवंगत दिग्गज अभिनेता प्राण की 101वीं जयंती
    प्राण की 101वीं जयंती

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्राण का आज जन्मदिन है. 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में उनका जन्म हुआ था. अभिनेता प्राण निगेटिव रोल्स के लिए मशहूर थे. 2013 में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था. 2021 में फिल्म जगत उनकी 101वीं जयंती मना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details