- संविधान दिवस की 71वीं वर्षगांठ आज संविधान दिवस की 71वीं वर्षगांठ आज
भारत का संविधान लचीला, मजबूत और व्यवहारिक है. यह शांति और युद्धकाल में देश को एकजुट रखने में सक्षम है. हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस भारत के संविधान के महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है. इस दिन लोगों को बताया जाता है कि कैसे हमारा संविधान देश की तरक्की के लिए महत्वपूर्ण है. साथ ही डॉ. बी. आर. अम्बेडकर को देश के संविधान निर्माण में किन-किन कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था.
- 10 ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी बंद, बैंक कर्मियों ने भी दिया समर्थन 10 ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी बंद
भारतीय मजदूर संघ समेत 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की है. सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में प्रस्तावित इस हड़ताल को अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
- 71वां संविधान दिवस समारोह नर्मदा किनारे सरदार पटेल स्टैच्यू पर आज विधान दिवस समारोह नर्मदा किनारे सरदार पटेल स्टैच्यू पर आज
देश के 71वें संविधान दिवस के मौके पर आज गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे सरदार पटेल स्टैच्यू पर विशेष आयोजन जारी है. समारोह के समापन के मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सम्मुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का संकल्प लिया जाएगा. यह समारोह दो दिवसीय है, जिसका आज आखिरी दिन है.
- किसानों का 'दिल्ली मार्च' के चलते हरियाणा में आज से दो दिन तक बॉर्डर सील हरियाणा में आज से दो दिन तक बॉर्डर सील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रस्तावित किसान आंदोलन के मद्देनजर 26 और 27 नवंबर को दिल्ली से लगते तमाम बॉर्डर एरिया को सील करने के आदेश जारी किए हैं. किसान अध्यादेशों को लेकर दिल्ली में प्रस्तावित बड़ा किसान आंदोलन है.
- आज गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे फ्रांस के राजदूत लेनिन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे फ्रांस के राजदूत लेनिन
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन 26 नवंबर को गोरखनाथ मंदिर आकर पूजा-अर्चना करेंगे. वे दो घंटे मंदिर में रहेंगे, फिर गोरखपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे. इमैनुएल लेनिन मंगलवार से यूपी के विशेष दौरे पर हैं. लेनिन लखनऊ आए और वहां एतिहासिक स्मारक भी गए.
- आज खत्म होगा 5 माह का चातुर्मास, मांगलिक कार्यों की होगी शुरूआत मांगलिक कार्यों की होगी शुरूआत