जयपुर. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के तहत बीमा प्रदाता कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को कल मेल द्वारा सूचित किया था. कंपनी ने कहा था कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के तहत अब कंपनी क्लेम नहीं देगी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग के हाथ-पैर फूल गए थे और प्रदेश के लाखों लोग इससे प्रभावित हुए. हालांकि इसके बाद चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह और बीमा प्रदाता कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई.
इस बातचीत के बाद बीमा कंपनी ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत फिर से काम करने के लिए सहमति प्रदान कर दी. बताया जा रहा है कि बकाया संबंधी मामलों को लेकर चिकित्सा विभाग और बीमा कंपनी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और और बैठक के बाद मामले को लेकर हल निकाल लिया गया.