राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश की जनता के लिए राहत भरी खबर, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना फिर शुरू हुई

प्रदेश में गरीबों के लिए राहत भरी खबर है. एक बार फिर से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है और अब अस्पतालों में पात्र मरीज इसका लाभ उठा सकेंगे. इससे पहले बीमा कंपनी ने सरकार के साथ काम करने में असमर्थता जताई थी.

Bhamashah Health Insurance Scheme, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना फिर शुरू हुई

By

Published : Sep 15, 2019, 4:14 AM IST

जयपुर. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के तहत बीमा प्रदाता कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को कल मेल द्वारा सूचित किया था. कंपनी ने कहा था कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के तहत अब कंपनी क्लेम नहीं देगी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग के हाथ-पैर फूल गए थे और प्रदेश के लाखों लोग इससे प्रभावित हुए. हालांकि इसके बाद चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह और बीमा प्रदाता कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई.

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना फिर शुरू हुई

इस बातचीत के बाद बीमा कंपनी ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत फिर से काम करने के लिए सहमति प्रदान कर दी. बताया जा रहा है कि बकाया संबंधी मामलों को लेकर चिकित्सा विभाग और बीमा कंपनी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और और बैठक के बाद मामले को लेकर हल निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सरकार को बड़ा झटका, इंश्योरेंस कंपनी ने काम करने से किया इनकार

हलाकिं मामले के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कहा था कि अगर कंपनी अपने हाथ पीछे खींच रही है तो सरकार अपने स्तर पर क्लेम उपलब्ध कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details