राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असर: RU के स्टाफ क्वार्टर और विभागों को सैनिटाइज करने पहुंचा निगम प्रशासन - खबर का असर

जहां एक ओर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से पूरे जयपुर को सैनिटाइज किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर स्थित 350 स्टाफ क्वार्टर्स पर किसी का ध्यान नहीं गया था. जिस पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी. जिसका असर हुआ और शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभी विभागों को सैनिटाइज किया गया.

राजस्थान विश्वविद्यालय, rajasthan university
राजस्थान विश्वविद्यालय सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 10, 2020, 9:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर स्थित 350 स्टाफ क्वार्टर को अब सैनिटाइज किया गया है. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और निगम प्रशासन ने सुध ली और स्टाफ क्वार्टर के साथ-साथ लाइब्रेरी, वीसी सचिवालय और विश्वविद्यालय के सभी विभागों को सैनिटाइज किया.

स्टाफ क्वार्टर और विभागों को सैनिटाइज करने पहुंचा निगम प्रशासन

कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए नगर निगम प्रशासन पूरे शहर को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज कर रहा है. लेकिन ना तो निगम प्रशासन और ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर को सैनिटाइज करने की ओर ध्यान दिया था. ईटीवी भारत ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया.

जिस पर संज्ञान लेते हुए निगम प्रशासन ने यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेज सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया. निगम प्रशासन की ओर से यहां स्टाफ क्वार्टर, लाइब्रेरी, आईसीआईसीआई बैंक, एडम ब्लॉक, वीसी सचिवालय और विश्वविद्यालय के लगभग सभी विभागों को सैनिटाइज किया गया.

पढ़ें:Realty Check: RU प्रशासन की लापरवाही, नहीं हो रहे 350 स्टाफ क्वार्टर सैनिटाइज

इस पर विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ ने ईटीवी भारत का आभार भी जताया. बता दें कि बीते महीने ही यहां कुछ प्रोफेसर विदेश यात्रा से लौटे हैं. जिनकी ओर से फाइल साइन करने से लेकर कैंपस में अन्य गतिविधियां भी की गईं. बावजूद इसके प्रशासन ने उन्हें ना तो होम आइसोलेशन पर रखा, और ना ही यहां सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details