राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

करवा चौथ 2019ः शादी के लाल रंग के जोड़े से सजेंगी नवविवाहित महिलाएं - करवा चौथ 2019

17 अक्टूबर का दिन सुहागिनों के लिए खास है. बता दें कि गुरुवार को करवा चौथ है, जिसे लेकर सभी विवाहित और नवविवाहित औरतें काफी उत्साहित है. महिलाओं ने करवा चौथ को लेकर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली है.

करवा चौथ, जयपुर की खबर, karwachauth 2019

By

Published : Oct 17, 2019, 12:05 AM IST

जयपुर. सुहागिनों के लिए सभी व्रत और त्यौहार खास होते हैं. लेकिन, करवा चौथ का व्रत सबसे खास होता है. यह व्रत वे अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं. नवविवाहित औरतों के लिए ये व्रत काफी अहम होता है. जिनका पहला करवाचौथ होता है वह तो दुल्हन की तरह सजती हैं. अधिकतर नवविवाहित महिलाएं लाल रंग का जोड़ा पहनती हैं. जानिए, नवविवाहित महिलाओं ने क्या खास किया हुआ है.

महिलाओं ने करवा चौथ को लेकर सारी तैयारियां पूरी

सजना है मुझे सजना के लिए

सोडाला निवासी डॉ भार्गवी अपना पहला करवा चौथ मनाने जा रही हैं. डॉ भागर्वी ने कहा कि पहला करवा चौथ है तो सरगी का सामान आया है. साथ ही सास और पति ने साड़ी का तोहफा दिया है. इसी के साथ पति ने सोने की अंगूठी भी दी है. भार्गवी ने बताया कि पति भी करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं. साथ ही वो आफिस की भी छुट्टी ले रहे हैं, ताकि करवा चौथ का दिन दोनों मिलकर बिता सकें. भार्गवी ने कहा कि मुझे सजना बहुत पसंद है. तो करवा चौथ पर खासकर लाल रंग की साड़ी सहित सोलह श्रृंगार किया जाएगा.

गिफ्ट्स से करेंगे सरप्राइज

सीकर रोड निवासी भारती गोयल ने बताया कि करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार था. पहला करवा चौथ है तो उत्साहित भी बहुत हूं. भारती को जहां एक ओर पति द्वारा सरप्राइज गिफ्ट मिलने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर वो अपने प्यार को बयां करने के लिए व्रत भी रखने वाली हैं. इसी के साथ दोनों मिलकर करवा चौथ का व्रत रखेंगे और चांद के दीदार के बाद व्रत को सम्पन्न करेंगे.

ऐसे मनाएंगे करवा चौथ स्पेशल

राजा पार्क निवासी सुमन ने बताया कि वे करवा चौथ के दिन पति के साथ मूवी देखने जाएंगी और ज्यादा से ज्यादा वक्त पति के साथ बिताएंगी. सुमन ने कहा कि करवा चौथ पर सुबह सबसे पहले सरगी की जाएगी. उसके बाद चांद का इंतजार किया जाएगा. सुमन ने कहा कि करवा चौथ पर उनके ससुर ने भी उनको साड़ी तोहफे में दी है. वहीं, पति भी करवा चौथ का व्रत रखेंगे.

करवा चौथ पर दिया दुबई का टिकट

राजा पार्क निवासी हनी ने बताया कि पहले करवा चौथ पर पति ने दुबई का ट्रिप प्लान किया है. साथ ही मेरे साथ पति भी करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं. इस मौके पर सास ने भी गोल्ड का हार दिया है. इस त्यौहार को खास बनाने के लिए मैंने भी पति के लिए सरप्राइज गिफ्ट प्लान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details