जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा घटित हुआ है. 5 दिन पहले जन्मे एक नवजात को शराब के नशे में चूर कार चालक ने मौत की नींद सुला (newborn died in car and bike accident in Jaipur) दिया. मन्नतों के बाद देव नगर निवासी अर्जुन लाल महतो के घर में किलकारी गूंजी थी और एक हादसे ने उसकी तमाम खुशियों को उनसे छीन लिया.
5 दिन पहले अर्जुन लाल की पत्नी अमृता देवी ने बेटे को जन्म दिया था. इससे उनके घर में खुशियों का माहौल था. बुधवार रात को नवजात की तबीयत नासाज होने पर उसे अर्जुन और अमृता चिकित्सक को दिखाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे. जैसे ही दंपती मंगलम आनंदा सिटी के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज गति से आई एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दंपती सड़क पर गिर गए और मां के हाथ से नवजात छिटककर कई मीटर दूर सड़क पर जा गिरा, जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. अपनी आंखों के सामने अपने जिगर के टुकड़े को खोने के बाद अमृता के मुंह से चीख तक नहीं निकल सकी और वह गहरे सदमे में चली गई. हादसे में अमृता और अर्जुन भी घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें:मां की गोद में खेलते-खेलते सड़क पर जा पहुंची बच्ची, ऑटो ने मारी टक्कर...गई जान