जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 17 नवंबर को खेले जाने वाले भारत से होने वाले T20 मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम सोमवार देर शाम जयपुर पहुंचीं. न्यूजीलैंड की टीम विशेष विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें होटल ले जाया गया. कप्तान केन विलियमसन समेत 15 सदस्य टीम भारत दौरे पर हैं. यहां 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी करीब 4 दिन पहले जयपुर पहुंच चुके थे, जहां वे लगातार आरसीए एकेडमी पर अभ्यास भी कर रहे हैं.
वहीं टीम इंडिया ने सवाईमान सिंह स्टेडियम में फ्लड लाइट्स में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे. प्रैक्टिस के दौरान राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने पिच का निरीक्षण भी किया.
पढ़ें.Ind vs Nz T20: दर्शकों को RTPCR और Vaccination Certificate लाना होगा जरूरी... पार्किंग और एंट्री का Road Map तैयार
राहुल और रोहित के नेतृत्व में खेलना एक अलग अनुभव होगा : केएल
T20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी सोमवार शाम को जयपुर पहुंच गई. वहीं मैच से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलना एक अलग अनुभव होगा. कोच राहुल द्रविड़ को लेकर केएल राहुल ने कहा कि राहुल द्रविड़ काफी अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं और उनकी कोचिंग के दौरान काफी कुछ टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को सीखने को मिलेगा.
जयपुर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम
पढ़ें.India New Zealand T20 match : मुकाबले की सुरक्षा में खर्च होंगे 2 करोड़, त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा मैच
8 साल बाद खेला जा रहा मुकाबला
8 साल बाद होने जा रहे जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मुकाबला बुधवार शाम को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम पहले ही जयपुर पहुंच गई है. आज शाम को न्यूजीलैंड की टीम भी जयपुर पहुंच गई है. जयपुर एयरपोर्ट पर टीम के पहुंचने पर करीब 50 फीट की दूरी से ही सुरक्षा घेरा बना दिया गया, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न हो. खिलाड़ियों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. इस दौरान खिलाड़ियों के साथ सपोर्टिंग स्टाफ और अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
जयपुर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम
क्रिकेट प्रेमियों में क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सस्ते टिकट सबसे पहले बिक चुके हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन वॉयलेट पर मिल रही टिकट भी काफी बिक चुके हैं. 6000 रुपये से लेकर 15000 रुपये के टिकट ही उपलब्ध दिखाई दे रहे हैं. स्टेडियम में करीब 28000 दर्शक क्षमता है. दर्शकों को मास्क लगाना जरूरी रहेगा. वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लगी होनी जरूरी है. जिन्हें वेक्सीन नहीं लगी, उन्हें 48 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगी.