राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

new years eve celebration in jaipur: प्रदोष व्रत के साथ 2021 का समापन, जयपुर में भगवान शिव की बारात निकालकर दी साल को विदाई - shiv Barat in jaipur

नए साल की पूर्वसंध्या पर आज हर तरफ जश्न मनाया जा रहा है. जयपुर में भी लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. संयोग से साल 2021 का समापन प्रदोष व्रत (2021 ends with Pradosh Fast) से हो रहा है. इस दौरान भगवान शिव की बारात (shiv Barat in jaipur) निकालने के साथ युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ने का संकल्प लिया गया.

new years eve celebration in jaipur
जयपुर में भगवान शिव की बारात

By

Published : Dec 31, 2021, 7:52 PM IST

जयपुर. दुनियाभर में आज शुक्रवार को नए साल की पूर्वसंध्या पर जश्न (new years eve celebration in jaipur) मनाया जा रहा है. राजधानी जयपुर में भी हर आयुवर्ग के लोग अपने-अपने तरीके से 2021 को विदाई देकर 2022 का स्वागत कर रहे हैं. संयोग से साल 2021 का समापन प्रदोष व्रत (2021 ends with Pradosh Fast) से हो रहा है. जयपुर के भृगु नगर के निवासियों ने भगवान शिव की बारात निकालकर (shiv Barat in jaipur) युवाओं को बुराई से दूर रहने का संदेश दिया और कोरोना महामारी के अंत की प्रार्थना की.

रचना बंसल ने बताया कि सात दिनों से मंगलेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. आज नए साल की पूर्व संध्या पर महिला मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत भगवान शिव की बारात निकाली गई. युवाओं को आने वाले साल में बुराइयों से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया. युवाओं को बुराइयों से दूर रखने के लिए सनातन धर्म से जोड़ना जरूरी है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पढ़ें.राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, कहीं ये बात..

उनका कहना है कि आज नए साल का समापन प्रदोष व्रत के साथ हो रहा है. इस दौरान भगवान शिव की बारात निकालने के साथ विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की गई है. इसके साथ ही समाज से बुराइयों के अंत और कोरोना महामारी के खत्म होने की कामना भी भगवान भोलेनाथ से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details