जयपुर. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग की ओर से 31 दिसंबर की शाम को न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. गृह विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश की पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है और 31 दिसंबर की शाम को जयपुर पुलिस विशेष सख्ती बरतने वाली है.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक इसके लिए बकायदा प्रत्येक थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही गृह विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के बारे में शहर के तमाम होटल और पार्टी स्थल के संचालकों को अवगत करवाया गया है. इसके बावजूद भी यदि कोई आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंःजयपुरः दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 8 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम को प्रत्येक थाना स्तर पर गठित की गई है. विशेष टीम अलग-अलग थाना क्षेत्रों में होटल और पार्टी स्थलों का जायजा लेगी. इसके साथ ही तमाम सुपरवाइजरी ऑफिसर और आला अधिकारी फील्ड में लगातार गश्त कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी किसी तरह की कोई पार्टी या न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन नहीं हो.
साल 2019 में 31 दिसंबर को पुलिस द्वारा जो व्यवस्था की गई थी उससे भी अधिक व्यवस्था इस साल 31 दिसंबर को जयपुर पुलिस करने वाली है. 31 दिसंबर की शाम को जयपुर पुलिस की ओर से शहर में 90 स्थानों पर नाकाबंदी की जाएगी.
पढ़ेंःधौलपुर: डकैत केशव गुर्जर गैंग का पीछा कर रही लौट रही पुलिस की क्यूआरटी टीम की गाड़ी पलटी, 4 कमांडो घायल
वहीं, इस दौरान जो भी व्यक्ति रात्रि कर्फ्यू की अवहेलना करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि किसी स्थान पर पार्टी या न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन होता हुआ पाया गया तो वहां मौजूद तमाम लोगों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.