जयपुर. 31 दिसंबर की रात जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन घरों से बाहर नहीं मनाया जा सकेगा. आबकारी विभाग की ओर से ओकेशनल लाइसेंस जारी नहीं होने की वजह से इस बार शराब पार्टी अभी नहीं हो सकेगी. रात 8 बजे से पहले पब, रेस्टोरेंट और बार बंद हो जाएंगे. होटल्स में भी न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन प्रोग्राम पर रोक रहेगी. होटल, पब और बार के अलावा गली मोहल्लों और सामुदायिक केंद्रों पर भी जश्न नहीं मनाया जाएगा. इस बार घरों में ही रह कर नए साल का स्वागत करना होगा.
आबकारी विभाग ने न्यू ईयर पार्टियों में शराब पार्टियों के लिए दिए जाने वाले ओकेजनल लाइसेंस जारी नहीं किए हैं. हर साल करीब 300 ओकेजनल लाइसेंस जारी होते थे, जिनसे करोड़ों रुपए का रेवन्यू प्राप्त होता था. लेकिन इस बार नाइट कर्फ्यू के चलते ओकेजनल लाइसेंस जारी नहीं होने से रेवेन्यू पर भी असर पड़ेगा. नए साल पर होने वाले आयोजनों को लेकर आबकारी विभाग की पैनी नजर रहेगी आबकारी विभाग ने स्पेशल टीमों का गठन किया है. ये टीमें इलाकों में सख्त निगरानी रखेगी.