जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध भाव से काम कर रही है. उन्हें हर क्षेत्र में समान दर्जा दिलाने के लिए हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ महिला शिक्षा को बढ़ावा दे रही है. नई राज्य महिला नीति-2021 इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
पढ़ें-भीलवाड़ा : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किये गंगाबाई मंदिर के दर्शन...कहा-राजस्थान से पुराना रिश्ता
गहलोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को कस्तूरबा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण' विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कस्तूरबा महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल थी. उनके जन्म दिवस पर राज्य सरकार की ओर से जारी महिला नीति से प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे परिवार की तरक्की का आधार होती है. गांव-ढाणी तक महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने इस बजट में घोषणा की है कि जिस स्कूल की उच्च माध्यमिक कक्षाओं में 500 से अधिक छात्राएं होंगी, वहां महिला महाविद्यालय खोला जाएगा. इसके साथ ही विगत दो वर्षों में कई महिला महाविद्यालय खोले गए हैं.
गहलोत ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने भी हमारा फोकस है. सरकार के साथ-साथ समाज को भी इस दिशा में आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि हमने महिला स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण कार्यक्रम की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षित महिलाएं और स्वयं सेवी संस्थाएं महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन के उपयोग के प्रति जागरूक करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद हमारे महान संविधान निर्माताओं ने महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने के लिए संविधान के माध्यम से मतदान का अधिकार दिया. बाद में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संविधान संशोधन के माध्यम से महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की. इससे महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया और आज वे आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त हुई हैं.
पढ़ें-छबड़ा में चाकूबाजी का मामला: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाएं की गईं बंद