जयपुर.नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक के बाद एक करीब 14 महीने में 9 बिग कैट्स की मौत हो गई है. वन्यजीवों की मौत के बाद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क खाली सा हो गया है. कई वन्यजीवों के एंक्लोजर सुने नजर आते हैं. अब जल्द ही पर्यटकों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नए मेहमान देखने को मिलेंगे. वन विभाग नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नए वन्यजीव लाने की तैयारी कर रहा है. नाहरगढ़ पार्क में सफेद-गोल्डन टाइगर और एक लॉयन लाने का प्रयास किया जा रहा है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नए वन्यजीव लाने की तैयारी की जा रही है.
वन्य जीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के अन्य चिड़ियाघरों से वन्यजीव लाए जाएंगे. सेंट्रल जू अथॉरिटी की अनुमति मिलने के बाद जल्द नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नए मेहमान दिखाई देंगे. इसके लिए राजस्थान वन विभाग ने सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र लिखा है. अनुमति मिलने के बाद टाइगर और लायन की दहाड़ एक बार फिर नाहरगढ़ पार्क में गूंजेगी. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत टाइगर और लायन लाने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से भेड़िए का जोड़ा, पैंथर का जोड़ा, दो घड़ियाल और दो चिंकारा दिए जाएंगे. इनके बदले सफेद और गोल्डन टाइगर लाए जाएंगे. वन विभाग को एक लायन लाने की पहले ही एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत स्वीकृति मिल चुकी है. लॉयन जूनागढ़ से लाया जाएगा.