जयपुर. शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को नए वाहन दिए गए हैं. इसके साथ ही संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए काम कर रही कमिश्नरेट स्पेशल टीम को भी नए चौपहिया और दोपहिया वाहन दिए गए हैं.
डीएसटी और सीएसटी को मिले नए वाहन चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के पास वाहनों का अभाव था. जिसके चलते बदमाशों का पीछा करने और दबिश देने में टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. टीम की इस समस्या को दूर करने के लिए ही नए वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम काफी अच्छा काम कर रही है. टीम के पास वाहनों का अभाव था, जिसे दूर करते हुए उन्हें नए बोलेरो वाहन और बाइक उपलब्ध करवाई गई है.
पढ़ेंःस्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेण्डर्स को योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाएं: सीएम गहलोत
इसके साथ ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम को भी नए वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं. राजधानी में संगीन वारदातों को अंजाम देने के बाद बदमाश पावर बाइक के जरिए तेजी से फरार हो जाते हैं. ऐसे में बदमाशों का पीछा करने के लिए डीएसटी और सीएसटी को भी पावर बाइक उपलब्ध करवाई गई है. बता दें कि जो वाहन डीएसटी और सीएसटी को उपलब्ध कराए गए हैं, वह अत्याधुनिक तकनीक से युक्त हैं.