जयपुर.निगम आयुक्त की बैठक में अहम फैसला RFID कार्ड को लेकर किया गया. फैसला लिया गया है कि हर घर के आगे आरएफआईडी कार्ड लगेंगे. इसके साथ ही वार्ड पार्षद की सूचना पर सफाई के लिए नाले चिन्हित होंगे. निगम कार्मिकों की ओर से स्वीपिंग के दौरान एकत्रित ढेरियों के परिवहन के लिए प्रत्येक वार्ड के लिये हूपर का टेण्डर किया जायेगा. कचरे को सैकेन्डरी कलेक्शन पॉइन्ट से कचरा डम्पिंग यार्ड तक (waste collection in Nagar Nigam Greater Jaipur) पहुंचाने के लिये अलग से टेण्डर निकालने की प्रक्रिया सम्पन्न होगी. सीएनडी वेस्ट को उठवाने के लिये प्रत्येक जोन में एक जेसीबी और दो डम्पर उपलब्ध करवाने के लिये भी टेण्डर निकाला जाएगा.
नई व्यवस्था के तहत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण (Jaipur door to door waste collection) के लिये जोनवाईज टेण्डर किए जाएंगे. प्रत्येक घर के आगे आरएफआईडी कार्ड लगाये जायेगे, जिसे प्रतिदिन स्वीप किया जायेगा. इसके माध्यम से नगर निगम यूजर चार्ज वसूलेगा. मुख्यालय स्तर से और जोन स्तर से इस कार्य की प्रतिदिन माॅनिटरिंग होगी.सीवरेज की समस्या के समाधान के लिये प्रत्येक जोन में सुपर सकर मशीन उपलब्ध करवाने और सीवरेज लाईनों की डीसिल्टिग करवाने के लिए भी टेण्डर निकाले जाएंगे.