राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार फ्रेट कॉरिडोर: CM गहलोत ने कहा- जैसलमेर-बाड़मेर को गुजरात से जोड़ा जाए, अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जानी चाहिए - New Kishangarh

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिमी समर्पित मालवहन गलियारा (वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) के 306 किमी लंबे न्‍यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड को राष्ट्र को समर्पित किया. समारोह में प्रधानमंत्री ने न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए विश्व के पहले डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन आपरेशंस (1.5 किलोमीटर लंबी कंटेनर ट्रेन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, सीएम अशोक गहलोत, न्यू रेवाड़ी न्यू मदार फ्रेट कॉरिडोर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, rajasthan latest news, cm ashok gehlot, pm Narendra modi, Western Dedicated Freight Corridor
'जैसलमेर-बाड़मेर को गुजरात से जोड़ा जाए'

By

Published : Jan 7, 2021, 1:58 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान एवं हरियाणा के राज्यपाल और सीएम भी उपस्थित रहे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर 2020 को ईडीएफसी के 351 किलोमीटर लंबे खंड का लोकार्पण भी किया था. डब्ल्यूबीएफसी के इस खंड में हरियाणा के महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले भी शामिल हैं.

'जैसलमेर-बाड़मेर को गुजरात से जोड़ा जाए'

बता दें कि राजस्थान के जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर जिले से होकर यह गुजर रहा है. इसमें से नवनिर्मित स्टेशन भी शामिल हैं. इसमें न्यू भागेगा, न्यू श्रीमाधोपुर, मलिकपुर, न्यू सुकून और न्यू किशनगढ़ क्रॉसिंग स्टेशन हैं. रेवाड़ी न्यू अटेली फुलेरा जंक्शन स्टेशन है. बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यह कार्यक्रम किशनगढ़ में आयोजित किया गया. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस रूट पर आज एक ट्रेन अजमेर से न्यू किशनगढ़ और एक ट्रेन अलवर के पास कठवास से चलाई गई है. यह इस रूट पर संचालित होने वाली पहली डबल स्टेप मालगाड़ी है, जिनकी लंबाई करीब 1.5 किलोमीटर यानी दो मालगाड़ी के बराबर है. उन्होंने बताया कि कॉरिडोर में संचालित होने वाली गुड्स ऑटो सिगनलिंग सिस्टम पर नॉन स्टॉप संचालित होंगी. वहीं अब रूट के शुरू होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद से दिल्ली आने वाली गुड्स ट्रेन अजमेर के बाद फ्रेट कॉरिडोर से ही संचालित की जाएंगी. यानी रोजाना करीब 20 ट्रेनों का संचालन इसी कॉरिडोर से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:US हिंसा पर बोले पीएम मोदी- सत्ता का शांतिपूर्ण ढंग से हो हस्तांतरण

माल गाड़ियों की औसत गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी

फ्रेट कॉरिडोर से भारतीय रेलवे पटरियों पर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की मौजूदा अधिकतम गति के मुकाबले 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से मालगाड़ी चल सकेंगी. ऐसे में जिन माल गाड़ियों को स्टेशनों पर जाते-आते वक्त क्रॉसिंग के समय काफी वक्त लगता था. वह वक्त अब खत्म हो जाएगा और समय के साथ रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

मार्बल, नमक और टाइल्स उद्योग के व्यापारी के लिए खुशखबरी

बता दें कि सांभर में नमक उद्योग, किशनगढ़ में मार्बल उद्योग और सीकर के श्रीमाधोपुर में पत्थर उद्योग को लाभ मिलेगा. स्टेशन के आसपास के परिवहन को इस कॉरिडोर से लाभ होगा. पत्थर का स्टॉक, फेल्सपार पाउडर का टाइल्स निर्माण में उपयोग होता है. अभी राज्य का 227 किलोमीटर शामिल होगा और दूसरे चरण में अजमेर से पालनपुर को जोड़ा जाएगा, अभी जहां मार्बल और सीमेंट उद्योग शामिल हैं.

सीएम ने कहा- सीमावर्ती क्षेत्र को ट्रेन से जोड़े

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्रेट कॉरिडोर के उद्घाटन पर सभी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि जो कार्य रेलवे के कुछ स्टेशनों की राजस्थान में शुरू होकर बंद हो गए, उन्हें दोबारा से रेलवे के माध्यम से शुरू करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि, जैसलमेर-बाड़मेर सीमावर्ती इलाके हैं, उन्हें गुजरात से जोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन के जरिए कार्य किए जाने चाहिए और अतिरिक्त ट्रेन भी चलानी चाहिए. क्योंकि यह सीमावर्ती इलाके हैं और यहां से आमजन ज्यादा से ज्यादा आते-जाते हैं.

यह भी पढ़ें:दुनिया की पहली डबलडेकर मालगाड़ी को हरी झंडी, PM बोले- विकास को मिली नई रफ्तार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नए साल का यह पहला सप्ताह हरियाणा ही नहीं पूरे देश के लिए सफलतापूर्वक है. रेलवे के ड्रीम प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री के कर कमलों से पूरा किया जा रहा है. खट्टर ने कहा कि इससे पहले भी साल 2020 के अंतिम सप्ताह के अंतर्गत भी ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया था और आज वेस्टर्न कॉरिडोर का उद्घाटन किया जा रहा है. खट्टर ने कहा कि यह 1,504 किलोमीटर लंबा है, जिनमें से जयपुर की दूरी 177 किलोमीटर हरियाणा से होकर गुजरता है. खट्टर ने कहा कि यह कॉरिडोर आने वाले समय में रेलवे के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details