जयपुर.दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे वाहनों की बिक्री में भी तेजी देखने को मिली रही है. लेकिन, अब पेट्रोल और डीजल के वाहनों के साथ ही राजधानी जयपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी तेजी आई है. ऐसे में अब परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक वाहनों की नई पॉलिसी लाने की तैयारी कर रहा है. जिसको लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के पास फाइल भी भिजवा दी है.
वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से फाइल पर जल्द ही मोहर लगाने की उम्मीद भी जताई जा रही है. ऐसे में परिवहन मंत्री की मुहर के बाद राजस्थान के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नई पॉलिसी भी जारी हो जाएगी. इस समय प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों की और लगातार जोर दे रही है और आमजन को ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए भी प्रेरित कर रही है. प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए परिवहन विभाग लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर कई तरह के डिस्काउंट भी आम जन को दे रहा है.