राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

30 जनवरी से शुरू होगा 'आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा' योजना का नया चरण...

प्रदेश में 30 जनवरी का दिन स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिवस होने वाला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 30 जनवरी यानी शनिवार को आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत करेंगे. इस योजना से प्रदेश की लगभग दो तिहाई आबादी की स्वास्थ्य रक्षा का लाभ मिलेगा.

ayushman bharat mahatma gandhi rajasthan health insurance scheme
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Jan 29, 2021, 8:49 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 30 जनवरी यानी शनिवार को 'आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा' योजना के नए चरण की शुरुआत करेंगे. राजस्थान में पूर्व में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 98 लाख लाभार्थी परिवारों के साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारों को भी शामिल कर योजना का दायरा बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण में अब 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है.

पढ़ें :परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक, सड़क सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

इस योजना में वार्षिक प्रीमियम 1750 करोड़ रुपए का लगभग 80 प्रतिशत (1400 करोड़ रुपए) अंशदान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. अब प्रति परिवार सालाना निःशुल्क उपचार सीमा को बढ़ाकर 3.30 लाख के स्थान पर 5 लाख रुपए तथा उपचार के लिए उपलब्ध 1401 पैकेज को बढ़ाकर 1576 किया गया है. सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध होगा.

सरकारी के साथ-साथ सम्बद्ध निजी तथा राज्य में स्थित भारत सरकार के चिकित्सालयों में भी निःशुल्क इलाज मिलेगा. खास बात है कि भर्ती से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का चिकित्सा खर्च भी निःशुल्क पैकेज में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने आमजन से इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने और इस बारे में जागरूकता लाने की अपील की है, ताकि जीवन रक्षा के इस मिशन में हम सब भागीदार बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details