राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : सर्वसम्मती से बनेगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष - जयपुर न्यूज

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया की राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कार्यसमिती के सदस्य अलग-अलग नेताओं की राय लेने के बाद ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अंतिम निर्णय करेगी.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का बढ़ाया गया दायरा

By

Published : Aug 10, 2019, 12:07 PM IST

जयपुर. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस पार्टी फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. और राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किये जाने के बाद उनके चुनाव में कोई सवाल ना खडे हो इसके लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दायरे को बढाया गया है.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का बढ़ाया गया दायरा

पढ़ें- मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

शनिवार को 11 बजे से होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पहले कार्यसमिती सभी राज्यों के आला नेताओं जिसमें वर्तमान सांसद,कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता होंगे उनसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर राय ली जायेगी. इस रायशुमारी के बाद ही वर्किंग कमेटी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अतिंम निर्णय लेगी. हालांकि इससे पहले केवल वर्किंग कमेटी को ही ये निर्णय लेना था कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हो. लेकिन, इससे पहले जिस तरह से सभी राज्यों के नेताओं के साथ रायशूमारी करके एकमत बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: परसेंटाइल फॉर्मूला बिगाड़ रहा सीबीएसई स्टूडेंट्स की गणित

सचिन पायलट ने टाला अध्यक्ष पद का सवाल
दरसअल कांग्रेस वर्किंग कमेटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर फैसला होना है. और इसमें कई युवा नेताओं का भी नाम सामने आ रहा है. मिलींद देवडा ने तो सचिन पायलट को अध्यक्ष बनाने की मांग भी की थी. तो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने युवा चेहरे को अध्यक्ष बनाने की वकालत की तो एक नाम इस पद की रेस में सचिन पायलट भी शामिल हो गया था. हालांकि, जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो वो इसे लगातार टालते नजर आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details