राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में जल्द जुर्माना राशि कम कर लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट: खाचरियावास - privhan vibhag

देशभर में 1 सितंबर से केंद्र की मोदी सरकार ने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया है, लेकिन राजस्थान में अभी तक नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ है. ऐसे में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट जल्दी ही लागू किया जाएगा, लेकिन उससे पहले उसके जुर्माने की राशि में कमी की जाएगी.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, pratap singh khchariyawas , परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,

By

Published : Oct 5, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 5:57 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देशभर में 1 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया था, लेकिन राजस्थान में अभी तक यह मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं हुआ है. वहीं नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर लगातार सियासत भी तेज होती जा रही है. ऐसे में एक बार फिर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर अपना बयान दिया है.

राजस्थान में जल्द लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट

आपको बता दें कि खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया जाएगा, लेकिन इस मोटर व्हीकल एक्ट की जुर्माने की राशि को कम किया जाएगा.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ऐसा तो है नहीं कि प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं है. उन्होंने कहा कि खाचरियावास ने कहा कि पहले अब गडकरी जी से पूछिए कि मोटर व्हीकल एक्ट सभी जगह लागू हुआ है कि नहीं.

ये भी पढ़ें: जैसलमेर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 20 बच्चों सहित 3 शिक्षक घायल

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में भाजपा की सरकार है, लेकिन वहां पर भी अभी तक नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं किया गया है. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा शासित क्षेत्रों में ही मोटर व्हीकल एक्ट पर राशि कंपाउंड कर उसे लागू किया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान में भी जल्द नए मोटर व्हीकल एक्ट की जुर्माने की राशि कम कर उसे लागू किया जाएगा.

Last Updated : Oct 5, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details