राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किरोड़ी बैंसला का नया संदेश चर्चा में : राजनीति वो मास्टर चाबी है जिससे सब ताले खुलते हैं, समय आ गया है राजनीति में खुलकर आने का - Gurjar leader Kirori Singh Bainsla

प्रदेश में अब तक आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Gurjar Leader Kirori Singh Bainsla) अब जल्द ही एक नई राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले हैं. इसके लिए कर्नल बैंसला ने एमबीसी (MBC) में शामिल सामाजों को राजनीतिक संदेश (Political Message) जारी कर कहा है कि राजनीति वो मास्टर चाबी है, जिससे सब ताले खुलते हैं. अब समय आ गया है कि एमबीसी समाज राजनीति में खुलकर आए.

Gurjar leader Kirori Singh Bainsla
गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला...

By

Published : Jul 19, 2021, 12:06 PM IST

जयपुर.लंबे अरसे बाद कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सार्वजनिक तौर पर अपना कोई राजनीतिक संदेश जारी किया है. हालांकि, संदेश हाल ही में आरएएस परिणाम (RAS Result) में सफलता हासिल करने वाले एमबीसी समाज के स्टूडेंट्स को शुभकामना और बधाई देने के लिए था, लेकिन इसके साथ ही बैंसला ने आगामी दिनों में शुरू होने वाली राजनीतिक यात्रा के भी संकेत दे दिए.

अपने संदेश में कर्नल बैंसला ने राजस्थान की 16 लोकसभा और 72 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी राजनीतिक भागीदारी अंकित करने की बात कही और उसके लिए राजनीति चेतना बढ़ाने और राजनीति में खुलकर आने की अपील भी की.

गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला...

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने यह भी कहा कि यह अपनी राजनीतिक ताकत को पहचानने का समय है, लेकिन मुझे दुख है कि हमारा समाज अपनी शक्ति भूल चुका है, जिसे अब जगाना बहुत जरूरी है. बैंसला ने कहा कि 16 लोकसभा और 72 विधानसभा क्षेत्रों में एमबीसी समाज की ताकत की चर्चा छिड़ गई है, जो अच्छी है और मैं इसके थिंकर को बधाई भी देता हूं.

पढ़ें :अजय माकन का यह री-ट्वीट राजस्थान में लाएगा नई हलचल, कहीं गहलोत के लिए मुश्किलें न खड़ी कर दे

विजय बैंसला ने छेड़ी थी चर्चा, क्या बैंसला पुत्र निकाल रहे राजनीतिक यात्रा ? दरअसल, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने जो राजनीतिक संदेश दिया है, उसके पीछे कई प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है. खास तौर पर पिछले दिनों कर्नल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला (Vijay Bainsla) ने मीडिया में यह चर्चा छेड़ी थी कि राजस्थान की 16 लोकसभा और 72 विधानसभा सीटों पर एमबीसी समाज का बाहुल्य है और अब कर्नल बैंसला राजनीतिक संदेश में इसी बात का जिक्र करके राजनीति की यात्रा जल्द शुरू होने की बात कहते हैं. मतलब उम्र के इस पड़ाव में अब कर्नल बैंसला अपने पुत्र विजय बैंसला के जरिए नई राजनीतिक उठापटक शुरू करने का मानस बना रहे हैं.

भाजपा में हुए थे शामिल, लेकिन अब पार्टी कार्यक्रमों से है दूर : यहां आपको बता दें कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और उनके पुत्र विजय बैंसला ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. उसके बाद राजस्थान में भाजपा को चुनाव में सफलता भी मिली, लेकिन उसके बाद भाजपा से जुड़ी संगठनात्मक गतिविधियों में कर्नल बैंसला या उनके पुत्र विजय बैंसला दूर ही नजर आए या फिर कहें कि पार्टी संगठन ने उन्हें वो तवज्जो नहीं दी, जिसकी उम्मीद शायद उन्हें थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details