जयपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब यह खतरा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर पर भी मंडराने लगा है. इस खतरे को देखते हुए प्रदेश में अब शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एक नए तरीके से आयोजित की जाएगी. प्रदेश में हर साल होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अब अलग ही अंदाज में होता नजर आएगा.
इसके लिए डिजिटल तरीका इजाद किया गया है. अब दीक्षा ऐप के जरिए शिक्षक को ट्रेनिंग कराई जाएगी. दीक्षा एप से डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण देने की पहल की जा रही है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य के शिक्षकों का आह्वान किया है कि शिक्षक प्रशिक्षण की इस डिजिटल नई पहल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें.
शिक्षक कहीं पर भी इसके तहत शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. डोटासरा ने बताया कि शिक्षा विभाग में कोरोना के इस दौर में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह नवाचार अपनाया गया है. उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के लिए दीक्षा एप के तहत प्रशिक्षण मॉड्यूल उपलब्ध कराए गए हैं.