जयपुर. वीकेंड कर्फ्यू पर भी दूध, फल, सब्जी सहित आवश्यक चीजों की दुकान खुलेंगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश के बाद गृह विभाग ने संशोधित गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में स्पष्ट किया है कि आवश्यक चीजों की दुकानें रविवार को वीकेंड कर्फ्यू में भी खुली रहेंगी.
दरअसल, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी. इस गाइडलाइन में दूध, फल, सब्जी सहित अन्य आवश्यक चीजों की दुकानें वीकेंड कर्फ्यू यानी रविवार को खोलने को लेकर निर्देश नहीं दिए गए थे. इसे लेकर संशय बना हुआ था कि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू पर आवश्यक चीजों की दुकान बंद रहेंगी या नहीं.
पढ़ें:कोरोना की संशोधित गाइडलाइन नहीं: बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए भाजपा नहीं गहलोत सरकार जिम्मेदार- राठौड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश के बाद गृह विभाग ने संशोधित गाइडलाइन (Clarification on weekend curfew restrictions on shops) जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि दूध, फल, सब्जी सहित अन्य आवश्यक चीजों की दुकानें रविवार के दिन भी खुली रहेंगी. बाकी गाइडलाइन यथावत लागू रहेगी.
पढ़ें:New Corona guideline In Rajasthan : कक्षा 12 तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद, जन अनुशासन कर्फ्यू शनिवार रात से सोमवार सुबह तक...
बता दें कि गृह विभाग की ओर से 3 दिन पहले जारी की गई गाइडलाइन में रविवार वीकेंड कर्फ्यू पर सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए थे. गाइडलाइन में फल, सब्जी, दूध की दुकानों को लेकर स्पष्ट आदेश नहीं होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ये संदेश वायरल हो रहा था कि पहली और दूसरी कोरोना की लहर में जो गाइडलाइन जारी हुई थी, उसमें फल, सब्जी, दूध सहित आवश्यक चीजों की दुकानों को कर्फ्यू में छूट दी गई थी. लेकिन इस बार तीसरी लहर को लेकर बनी गाइड लाइन में इनको राहत नहीं दी है. सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुए संदेश के बाद गृह विभाग ने बिंदु नंबर 15 में संशोधन करते हुए नई गाइडलाइन जारी की.