जयपुर. जन सुनवाई को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार जनसुनवाई को और सशक्त और मजबूत करने जा रही है. इसको लेकर जन अभियोग निराकरण विभाग ने नई गाइडलाइन भी जारी (New guideline for public hearing) कर दी है. इस गाइडलाइन के अनुसार शिविर प्रभारियों को जनसुनवाई से पहले आम जनता को मोबाइल एसएमएस और वॉइस कॉल सहित अन्य माध्यम से यह जानकारी देनी होगी कि उनके क्षेत्र में जनसुनवाई कब और कितने बजे होगी. इससे अधिक से अधिक आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर जन सुनवाई तक पहुंच सकेंगे. राज्य सरकार की ओर से राज्य के सभी जिलों मे त्रिस्तरीय जनसुनवाई के दौरान मिले शिकायतों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
निर्देशों के अनुसार जनसुनवाई कार्यक्रम सभी जिलों में वीसी के माध्यम से किया जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर वीसी के माध्यम से की जा सके. इसके साथ जनसुनवाई में जनप्रतिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. सभी संभागीय आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने संभाग में होने वाली जिला स्तरीय, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रमों में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही वे तीनों स्तर की जनसुनवाई कार्यक्रम में कम से कम एक-एक का आवश्यक रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे. इसी प्रकार सभी जिला कलक्टर्स, पुलिस अधीक्षक भी जिला स्तरीय जनसुनवाई के अतिरिक्त कम से कम एक ग्राम पंचायत स्तरीय एवं एक उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई शिविर में भाग लेंगे.