राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्रसंघ महासचिव जाजड़ा और कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी का तोड़ा ताला, इसे उद्घाटन बताया - राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2022

नवनियुक्त राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने सोमवार को डॉ अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी का ताला तोड़ दिया. इसे उन्होंने उद्घाटन बताया. इस दौरान उनके साथ एबीवीपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. उन्होंने ताला तोड़ने के बाद लाइब्रेरी में खराब हो रहे फर्नीचर पर भी नाराजगी जाहिर की.

New GS of RU and ABVP workers broke lock of central library
छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा और कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी का तोड़ा ताला, कहा हो गया उद्घाटन

By

Published : Aug 29, 2022, 9:00 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2022 में प्रत्याशियों का सबसे बड़ा मुद्दा विश्वविद्यालय में तैयार सेंट्रल लाइब्रेरी की शुरुआत कराना था. सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष की ओर से अवकाश घोषित किया गया था. इसी दौरान महासचिव बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अरविंद जाजड़ा और एबीवीपी के कार्यकर्ता डॉ अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी का ताला तोड़ अंदर घुस गए (RU library lock broken) और इसे उद्घाटन का नाम दे दिया. साथ ही लाइब्रेरी में खराब हो रहे फर्नीचर को लेकर रोष प्रकट किया.

राजस्थान विश्वविद्यालय (RU) में महासचिव बनने के 2 दिन बाद ही एबीवीपी के अरविंद जाजड़ा (New GS of RU) ने डॉ अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी का ताला तोड़ दिया. इस दौरान एबीवीपी के कई कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उनके साथ सेंट्रल लाइब्रेरी में घुस गए. आरयू के छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने कहा कि बीते 2 सालों से सेंट्रल लाइब्रेरी बंद पड़ी हुई है, जिसकी वजह से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. उन्होंने छात्रसंघ चुनाव में भी लाइब्रेरी खुलवाने का वादा किया था. ऐसे में महासचिव बनते ही उन्होंने इस का ताला तोड़ दिया.

छात्रसंघ महासचिव जाजड़ा और कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल लाइब्रेरी का तोड़ा ताला

पढ़ें:छात्र संघ चुनाव में भाजपा के इन दिग्गजों की साख भी रही दांव पर, देखें कितने हुए पास

इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लाइब्रेरी के अंदर खराब हो रहे फर्नीचर को लेकर भी रोष प्रकट किया. जाजड़ा ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन चेत जाए कि विश्वविद्यालय में जो छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें रातदिन लाइब्रेरी की सुविधा मिले. बीते 2 साल से एबीवीपी लाइब्रेरी शुरू करने के प्रयास में जुटी हुई है और यहां आवश्यक संसाधनों के पूरे होते ही छात्र यहां निरंतर पढ़ाई भी कर पाएंगे.

पढ़ें:कैंपस से NSUI का सूपड़ा साफ, ABVP 5, SFI 2 और 7 यूनिवर्सिटी पर निर्दलियों का कब्जा

इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष की ओर से सोमवार की छुट्टी के एलान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अवकाश को लेकर कुलपति की ओर से कोई भी ऑफिशल नोटिस जारी नहीं किया गया. 1 दिन बाद दबाव में ये नोटिस जारी किया गया, इसे अवकाश नहीं कहा जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details