जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2022 में प्रत्याशियों का सबसे बड़ा मुद्दा विश्वविद्यालय में तैयार सेंट्रल लाइब्रेरी की शुरुआत कराना था. सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष की ओर से अवकाश घोषित किया गया था. इसी दौरान महासचिव बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अरविंद जाजड़ा और एबीवीपी के कार्यकर्ता डॉ अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी का ताला तोड़ अंदर घुस गए (RU library lock broken) और इसे उद्घाटन का नाम दे दिया. साथ ही लाइब्रेरी में खराब हो रहे फर्नीचर को लेकर रोष प्रकट किया.
राजस्थान विश्वविद्यालय (RU) में महासचिव बनने के 2 दिन बाद ही एबीवीपी के अरविंद जाजड़ा (New GS of RU) ने डॉ अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी का ताला तोड़ दिया. इस दौरान एबीवीपी के कई कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उनके साथ सेंट्रल लाइब्रेरी में घुस गए. आरयू के छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने कहा कि बीते 2 सालों से सेंट्रल लाइब्रेरी बंद पड़ी हुई है, जिसकी वजह से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. उन्होंने छात्रसंघ चुनाव में भी लाइब्रेरी खुलवाने का वादा किया था. ऐसे में महासचिव बनते ही उन्होंने इस का ताला तोड़ दिया.
पढ़ें:छात्र संघ चुनाव में भाजपा के इन दिग्गजों की साख भी रही दांव पर, देखें कितने हुए पास