राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अगले सप्ताह से जयपुर एयरपोर्ट पर आधा दर्जन नई फ्लाइटों का होगा संचालन - पटरी पर लौट रही हवाई सेवा

जयपुर एयरपोर्ट पर अब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए एयरलाइंस अब हवाई सेवाओं की संख्या में इजाफा कर रहा है. अगले सप्ताह से आधा दर्जन नई फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से शुरू हो जाएंगी.

जयपुर एयरपोर्ट पर नई फ्लाइटों का संचालन, New flights operated at Jaipur Airport
जयपुर एयरपोर्ट पर नई फ्लाइटों का संचालन

By

Published : Dec 11, 2020, 3:38 PM IST

जयपुर.देशभर में कोविड-19 का कहर लगातार बना हुआ है. कोविड-19 के चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात पर बड़ा असर देखने को मिला है. ऐसे में अब जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हवाई सेवा धीरे-धीरे गति पकड़ने लग गई है. दिवाली से लगातार फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उसी को देखते हुए एयरलाइंस अब हवाई सेवाओं की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है.

जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में औसतन रोजाना 12 शहरों के लिए 32 फ्लाइटों का संचालन हो रहा है, लेकिन अगले सप्ताह से आधा दर्जन नई फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से शुरू हो जाएंगी. वहीं दो फ्लाइट नए साल की शुरुआत से संचालित होगी. बता दें कि अभी जयपुर से दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, वाराणसी, गुवाहाटी, आगरा और सूरत के लिए हवाई सेवा संचालित हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में 3 नए शहरों के लिए हवाई सेवा जयपुर से शुरू हो जाएगी.

यह फ्लाइट गोवा, इंदौर और चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी. इंदौर और चंडीगढ़ के लिए सितंबर माह तक फ्लाइट संचालित हो रही थी, लेकिन यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई और बाद में एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा फ्लाइट को बंद कर दिया था. अब इन दोनों शहरों के लिए हवाई सेवा वापस शुरू होगी.

इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु और गुवाहाटी के लिए भी नई फ्लाइटे जुड़ेंगे. जिससे हवाई यात्रियों को फ्लाइट के अतिरिक्त विकल्प मिलना भी शुरू हो जाएंगे. जिससे अलग-अलग समय पर यात्रा करने के विकल्प के अलावा किराए के अंतर्गत भी कमी देखने को मिलेगी.

पढ़ेंःजेके लोन में बच्चों की मौत पर वसुंधरा राजे का सरकार पर हमला, ओम बिरला ने की जांच की मांग

ये नई फ्लाइट होगी शुरू

  • गुवाहाटी के लिए 16 दिसंबर से फ्लाइट 6e- 6182, सुबह 8:00 बजे जयपुर से होगी रवाना
  • गोवा के लिए 16 दिसंबर से फ्लाइट 6e- 903, शाम 6:45 बजे जयपुर से होगी रवाना
  • दिल्ली के लिए 16 दिसंबर से फ्लाइट 6e- 2145, शाम 8:00 बजे जयपुर से होगी रवाना
  • इंदौर के लिए 16 दिसंबर से फ्लाइट 6e- 7152 , दोपहर 1:05 बजे जयपुर से होगी रवाना
  • चंडीगढ़ के लिए 18 दिसंबर से फ्लाइट 6e- 652 , दोपहर 2:25 बजे जयपुर से होगी रवाना
  • बेंगलुरु के लिए 1 जनवर से एयर एशिया की फ्लाइट i5-1729 शाम 7: 45 बजे जयपुर से होगी रवाना
  • बेंगलुरू के लिए 1 जनवर से एयर एशिया की फ्लाइट i5-1721 सुबह 9 :15 बजे जयपुर से होगी रवाना

अब धीरे-धीरे जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लॉकडाउन से पहले जयपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु की 6 फ्लाइट संचालित होती थी. वर्तमान में भी 6 फ्लाइट संचालित हो रही है. नए साल से जयपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु की 8 फ्लाइट हो जाएंगी. हैदराबाद में जहां लॉकडाउन से पहले 5 संचालित होती थी. अब भी 5 हो रही है. इसी तरह कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद के लिए लगभग सामान फ्लाइट अब संचालित होने लग गई है. हालांकि मुंबई, दिल्ली, मुंबई और पुणे की फ्लाइट की संख्या पहले से अभी कम है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों की मानें तो आने वाले महीनों में जयपुर से जैसलमेर, लखनऊ, अमृतसर और देहरादून के लिए शुरू होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details