जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर लगातार यात्री भार बढ़ रहा है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से और रोजाना करीब 10 हजार यात्री यात्रा करते हैं और इसी के चलते अब जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि 1 फरवरी से मुंबई के लिए जयपुर-मुंबई फ्लाइट शुरू होने जा रही है.
जयपुर से मुंबई के लिए शुरु होगी नई फ्लाइट स्पाइसजेट एयरलाइन द्वारा इस फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है. बता दें कि लंबे समय से जयपुर से मुंबई के लिए स्पाइसजेट के द्वारा नई फ्लाइट शुरू करने को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन को फाइल दे रखी थी. जिसके बाद अब उसे मंजूरी मिल गई है. ऐसे में 1 फरवरी से जयपुर से मुंबई के लिए स्पाइसजेट की नई फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी.
स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 8163 मुंबई से शाम 5 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी, वहीं वापसी में यह फ्लाइट एसजी 8168 जयपुर से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर मुंबई जाएगी. अभी जयपुर एयरपोर्ट से मुंबई की 8 फ्लाइट संचालित हो रही है. जिसमें तीन इंडिगो की फ्लाइट, दो गो एयर, एक एयर इंडिया और दो स्पाइसजेट की की फ्लाइट है.
पढ़ेंः जयपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट रद्द...तो मुंबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर
वहीं अब 1 फरवरी से स्पाइसजेट एक और नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. जिससे जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 9 फ्लाइट हो जाएंगी. तो जयपुर से मुंबई की स्पाइसजेट की यह तीसरी फ्लाइट भी होगी. ऐसे में अब जयपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को अत्याधिक सुविधा भी मिल सकेगी.