जयपुर.कोरोना काल के दौरान प्रदेश में बीयर की बिक्री में काफी गिरावट आई है. लॉकडाउन का भी बीयर की बिक्री पर काफी असर पड़ा है. वित्त वर्ष 2019-20 में बीयर की 2 करोड़ 65 लाख पेटियां बिकी थी. साल 2020-21 में बीयर की बिक्री घटकर 1 करोड़ 60 लाख पर आ गई. कोरोना की वजह से 95 लाख पेटी बियर की कम बिक्री हुई है.
बीयर की बिक्री कम होने से सरकार के राजस्व पर भी काफी असर पड़ा है. इससे सरकार को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने बीयर की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इस बार अतिरिक्त आबकारी शुल्क और एमआरपी में कमी के साथ कोविड सरचार्ज हटाने का फैसला लिया है. सरकार ने बीयर की खपत में आई कमी से खजाने को हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीयर की कीमत कम की है. इससे बिक्री बढ़ेगी तो सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 1 मई से होगी शुरू, आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया Start