जयपुर.संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व संभागीय आयुक्त केसी वर्मा से चार्ज लिया. पदभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19, टिड्डियों और मानसून को लेकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए सोमनाथ मिश्रा ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 और जन स्वास्थ्य को लेकर है. इसे लेकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा. साथ ही युवाओं को इसमें शामिल किया जाएगा. कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देश हैं, उनकी पालना भी कराई जाएगी. इसके अलावा भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए युवा शक्ति को भी साथ में लिया जाएगा.
सोमनाथ मिश्रा ने कहा कि हाल ही में टिड्डियों ने कई बार फसलों को नुकसान पहुंचाया है और इस समस्या का समाधान करने के लिए वैज्ञानिकों से राय मशवरा किया जाएगा. ब्यूरोक्रेसी के अधिकारियों, युवाओं और महिलाओं को साथ लिया जाएगा, ताकि इसका कोई समाधान निकल सके.