राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नए संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने ग्रहण किया पदभार, कहा- युवा शक्ति को साथ लेकर चुनौतियों का करेंगे सामना - Somnath Mishra Divisional Commissioner

संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोविड-19, टिड्डियों और मानसून को लेकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा. साथ ही भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए युवा शक्ति को भी साथ में लिया जाएगा.

Somnath Mishra Divisional Commissioner, New Divisional Commissioner of Jaipur
जयपुर के नए संभागीय आयुक्त ने ग्रहण किया पदभार

By

Published : Jul 6, 2020, 3:27 PM IST

जयपुर.संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व संभागीय आयुक्त केसी वर्मा से चार्ज लिया. पदभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19, टिड्डियों और मानसून को लेकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा.

नए संभागीय आयुक्त ने ग्रहण किया पदभार

मीडिया से बात करते हुए सोमनाथ मिश्रा ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 और जन स्वास्थ्य को लेकर है. इसे लेकर प्राथमिकता से काम किया जाएगा. साथ ही युवाओं को इसमें शामिल किया जाएगा. कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देश हैं, उनकी पालना भी कराई जाएगी. इसके अलावा भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए युवा शक्ति को भी साथ में लिया जाएगा.

सोमनाथ मिश्रा ने कहा कि हाल ही में टिड्डियों ने कई बार फसलों को नुकसान पहुंचाया है और इस समस्या का समाधान करने के लिए वैज्ञानिकों से राय मशवरा किया जाएगा. ब्यूरोक्रेसी के अधिकारियों, युवाओं और महिलाओं को साथ लिया जाएगा, ताकि इसका कोई समाधान निकल सके.

पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स चिकित्सा कर्मियों को होटल्स में ठहराने का इंतजाम करे सरकार : पूर्व चिकित्सा मंत्री

संभागीय आयुक्त ने कहा कि मानसून प्रदेश में दस्तक दे चुका है. ऐसे में लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम पानी की एक-एक बूंद को बचाएंगे. साथ ही यह भी कोशिश करेंगे कि बारिश के पानी को रोका जाए, ताकि वह किसानों के काम आ सके. किसानों की खेती और खरीफ की फसल में लाभ के लिए सभी लोग मिलकर काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल हमारी अर्थव्यवस्था की आधार है. मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि युवा, शिक्षित लोग, विद्यार्थी आगे आएं. जिसका अनुसरण करते हुए युवा शक्ति को भी काम में शामिल किया जाएगा. जिससे वे देशहित में सक्रिय भागीदारी निभा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details