राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर शुरू हुआ नया डिपार्चर हॉल, यात्रियों की बढ़ी सुविधाएं - jaipur news

जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को डिपार्चर हॉल में राहत मिल सकेगी. बुधवार को एयरपोर्ट पर नया विस्तारित डिपार्चर हॉल शुरू किया गया है. हालांकि, इसका लोकार्पण चेयरमैन ने 15 फरवरी को ही कर दिया था. लेकिन, आज 11 दिन बाद इसको यात्रियों के लिए शुरू किया गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
AAI चेयरमैन ने 11 दिन पहले किया था नए डिपार्चर हॉल का उद्घाटन

By

Published : Feb 26, 2020, 6:49 PM IST

जयपुर.सांगानेर एयरपोर्ट पर अब डिपार्चर वाले यात्रियों को नई सहूलियत मिल सकेगी. एयरपोर्ट प्रशासन ने नए बनाए गए डिपार्चर हॉल को बुधवार को से यात्रियों के लिए शुरू कर दिया है.

15 फरवरी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह के हाथों डिपार्चर हॉल का लोकार्पण करवाया गया था. चेयरमैन अरविंद सिंह ने फीता काटकर हॉल को आम यात्रियों के लिए समर्पित किया था. लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से 11 दिन बाद इसे यात्री सुविधा के लिए चालू किया गया है.

AAI चेयरमैन ने 11 दिन पहले किया था नए डिपार्चर हॉल का उद्घाटन

वहीं नये हॉल में यात्रियों को सुविधाओं के लिए आठ नए चेक इन काउंटर बनाए गए हैं, यहां से यात्री एक्सलेटर्स के जरिए बोर्डिंग के लिए जा सकेंगे. साथ ही यात्रियों के लिए पेयजल और वॉशरूम की नई सुविधाएं भी जोड़ी गई है.

पढ़ें-रतनलाल को मिला शहीद का दर्जा, 1 करोड़ का पैकेज और पत्नी को नौकरी की घोषणा

नए हॉल को मौजूदा डिपार्चर हॉल से जोड़ दिया गया है, साथ ही इसे द्वितीय मंजिल पर बने बोर्डिंग गेट संख्या 2 और 3 से जोड़ा गया है. इस तरह से यात्री एयर ब्रिज वाले इन दोनों बोर्डिंग गेट से भी विमानो में जा सकेंगे.

वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर शुरू किए गए नए डिपार्चर हॉल से पहली फ्लाइट की बात की जाए तो आज जयपुर एयरपोर्ट से नए डिपार्चर हॉल से पहली फ्लाइट मस्कट के लिए रवाना हुई, जिससे करीब 150 यात्री भी रवाना हुए. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो अभी नए डिपार्चर हॉल से केवल एक मस्कट की फ्लाइट संचालित होगी, बाकी फ्लाइटों के लिए अभी 15 से 20 दिन और यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details