जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर 15 फरवरी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह के हाथों नए डिपार्चर हॉल का लोकार्पण कराया गया था. यह डिपार्चर हॉल अभी तक यात्रियों के लिए शुरू नहीं हो पाया है. वहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने शुरुआती दिनों में जल्दी बाजी करते हुए बिना काम पूरा किए ही इसका लोकार्पण करा दिया था, जिसके बाद यह चालू नहीं हो पाया था.
जिसके बाद 22 मार्च से लॉकडाउन लग गया और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से डिपार्चर हॉल को अभी तक यात्रियों को समर्पित नहीं किया गया है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से अभी जाने वाले यात्रियों के लिए केवल एक ही यानी पुराने डिपार्चर हॉल को चालू कर रखा है. वहीं नए हॉल में यात्रियों को सुविधा देने के लिए आठ नए चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं.
यहां से यात्री एक्सीलेटर के जरिए बोर्डिंग के लिए जा सकते हैं. वहीं यात्रियों के लिए पेयजल और वॉशरुम की भी नई व्यवस्था जोड़ी गई है. नए हॉल में मौजूदा डिपार्चर हॉल से जोड़ दिया गया है, साथ ही इसे दूसरे मंजिल पर बने बोर्डिंग गेट संख्या 2 और 3 से जोड़ा गया है. इस तरह से यात्री एयरोब्रिज वाले इन दोनों बोर्डिंग गेट से विमानों में जा सकते हैं.