राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

15 फरवरी को हुआ था नए डिपार्चर हॉल का उद्धघाटन, अभी तक नहीं हुआ आमजन के लिए शुरू - Airport new departure hall

जयपुर एयरपोर्ट का नया डिपार्चर हॉल को अभी तक आम जन को सुपुर्द नहीं किया गया है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नए डिपार्चर हॉल में लगे काउंटर्स को भी सीटा सॉफ्टवेयर से नहीं जोड़ा गया है. साथ ही उनका कहना है कि अभी डिपार्चर हॉल को शुरू होने में तकरीबन 15 से 20 दिन का समय लगेगा.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
नया डिपार्चर हॉल अभी तक नहीं हुआ आमजन के लिए शुरू

By

Published : Oct 17, 2020, 8:21 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर 15 फरवरी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह के हाथों नए डिपार्चर हॉल का लोकार्पण कराया गया था. यह डिपार्चर हॉल अभी तक यात्रियों के लिए शुरू नहीं हो पाया है. वहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने शुरुआती दिनों में जल्दी बाजी करते हुए बिना काम पूरा किए ही इसका लोकार्पण करा दिया था, जिसके बाद यह चालू नहीं हो पाया था.

जिसके बाद 22 मार्च से लॉकडाउन लग गया और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से डिपार्चर हॉल को अभी तक यात्रियों को समर्पित नहीं किया गया है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से अभी जाने वाले यात्रियों के लिए केवल एक ही यानी पुराने डिपार्चर हॉल को चालू कर रखा है. वहीं नए हॉल में यात्रियों को सुविधा देने के लिए आठ नए चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं.

यहां से यात्री एक्सीलेटर के जरिए बोर्डिंग के लिए जा सकते हैं. वहीं यात्रियों के लिए पेयजल और वॉशरुम की भी नई व्यवस्था जोड़ी गई है. नए हॉल में मौजूदा डिपार्चर हॉल से जोड़ दिया गया है, साथ ही इसे दूसरे मंजिल पर बने बोर्डिंग गेट संख्या 2 और 3 से जोड़ा गया है. इस तरह से यात्री एयरोब्रिज वाले इन दोनों बोर्डिंग गेट से विमानों में जा सकते हैं.

पढ़ें:सरकार की मंशा साफ नहीं है, अगर कुछ करना होता को अब तक कर दिया होता: विजय बैंसला

इसके साथ ही डिपार्चर हॉल के अंतर्गत लगे काउंटरों को अभी तक सीटा सॉफ्टवेयर के जरिए भी नहीं जोड़ा गया है, ऐसे में अभी तक काउंटर भी चालू नहीं हुए हैं. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी नए डिपार्चर हॉल को आम यात्रियों के लिए चालू करने में करीब 15 से 20 दिन का वक्त और लगेगा. ऐसे में अभी वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाले यात्री और नॉर्मल फ्लाइट्स में भी जाने वाले यात्रियों को पुराने डिपार्चर हॉल का ही उपयोग करना पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को नए डिपार्चर हॉल से पहली फ्लाइट बेंगलुरु की रवाना की गई थी. जिसमें करीब डेढ़ सौ यात्रियों ने यात्रा की थी. वहीं जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डिपार्चर हॉल शुरू होने के साथ यहां से केवल एक मस्कट की फ्लाइट ही संचालित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details