जयपुर. शहर मेंकोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गोविंददेवजी मंदिर में फिर से परिक्रमा बंद कर दी गई है. वहीं अब भक्त अब कतार में लगकर ही ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे. गोविंददेवजी के दर्शनों के लिए मंदिर में 11 लाइनें बनाई गई है. इनमें 8 लाइनों से लोग बिना जूते-चप्पल के प्रवेश कर सकेंगे, इसके साथ ही ये लोग छावन से ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे, वहीं तीन लाइनें जूते-चप्पल वालों के लिए बनाई गई है, जो छावन से बाहर से ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे.
गोविंददेवजी मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में परिक्रमा बंद कर की गई है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए अलग-अलग 11 कतारें बनाई गई है. इनमें जलेब चौक से छावन के लिए 5 लाइनें बनाई गई है, जिनमें भक्त बिना जूते-चप्पलों के प्रवेश कर सकेंगे. वहीं तीन लाइनें पुरानी बस्ती, कंवर नगर और ब्रह्मपुरी से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई है.