जयपुर. प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच अब राज्य सरकार ने नया आदेश जारी कर कुछ और पाबंदियां लगाई हैं. गृह विभाग की ओर से रविवार शाम जारी नए आदेशों में राजस्थान में अब कक्षा 12 तक के स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं शनिवार रात्रि 11 से सोमवार सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू लगाए (Jan Anushashan curfew timeline in Jaipur) जाने सहित कई अहम निर्णय लिए गए हैं.
आदेश में सभी प्रकार के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक आयोजनों जिसमें विवाह समारोह भी शामिल है उसमें अधिकतम 100 लोगों के एकत्रित होने की अनुमति रहेगी. लेकिन आगामी 30 जनवरी तक नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में यह संख्या 50 लोगों से अधिक नहीं हो सकेगी. इसी तरह धार्मिक स्थलों को लेकर भी नए आदेश में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. अब प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल सुबह 5 से रात्रि 8 बजे तक ही दर्शनों के लिए खोले जा सकेंगे. इस दौरान धार्मिक स्थल में फूल, माला, प्रसाद या अन्य सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन ने अपील की है कि 13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व लोग घर पर रहकर ही मनाएं.
आदेश में अन्य प्रमुख बातें इस प्रकार है..
- रेस्टोरेंट और क्लबों द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा 24 घंटे अनुमति रहेगी, लेकिन टेकअवे और बैठाकर खिलाने की सुविधा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात्रि 10 बजे तक ही अनुमति रहेगी.
- सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, वेबसाइट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अब प्रतिदिन रात्रि 8 बजे तक ही खोला जा सकेगा. साथ ही इन संस्थानों में कर्मचारी और मालिकों को दोनों कोरोना वैक्सीन डोज 31 जनवरी तक लग जाए, यह भी सुनिश्चित करना होगा.
- राजस्थान में पर्यटन और फिल्मों की शूटिंग से संबंधित गतिविधियों को आइसोलेशन जोन के आधार पर ही अनुमति किया जाएगा.