जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. हालांकि हालात गंभीर होते देखकर गहलोत सरकार ने 31 मार्च तक राजस्थान को लॉक डाउन कर दिया है.
प्रदेश में कोरोना के 2 नए मामले चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव संख्या 25 हो गई है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीकर और पाली में एक एक पॉजिटिव मामला सामने आया है.
आंकड़ों के तहत अब तक 11 पॉजिटिव केस भीलवाड़ा, 9 पॉजिटिव केस जयपुर, 3 पॉजीटिव केस झुंझुनू, सीकर और पाली से एक-एक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश भर में अब तक 806 सैंपल भी चिकित्सा विभाग ने संदिग्ध मरीजों के जांच के लिए भेजे हैं. जिसमें 741 सैंपल नेगेटिव, 25 सैंपल पॉजिटिव और 40 सैंपल अंडर प्रोसेस है.
पढ़ेंः कोटा: आलनिया के निजी विश्वविद्यालय का कैंपस अधिग्रहित, कोरोना संदिग्धों के लिए बनाया जाएगा आइसोलेशन
वहीं प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने 31 मार्च तक राजस्थान को लॉक डाउन करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं और प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है.