राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब जयपुर में भगवा रैली निकालने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जारी हुआ समन... - Karauli Uproar Case

करौली के बाद अब जयपुर में विवाद का मामला सामने आया है. यहां भगवा रैली निकालने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ (Case filed against BJP workers in jaipur) मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने समन जारी कर दिया है.

Case filed against BJP workers in jaipur
बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 7, 2022, 10:07 PM IST

जयपुर. करौली में भगवा रैली के दौरान हुए पथराव और हिंसा की घटना पर (Karauli Uproar Case) चल रहा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि जयपुर में शास्त्री नगर भट्टा बस्ती में निकाली गई भगवा रैली विवादों में आ गई है. रैली भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली थी, लेकिन इसमें विवादित नारे लगाए जाने की शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस में दर्ज कराई. जिसके बाद भाजपा नेत्री आंचल अवाना और भाजपा नेता संजय सिंह राजपुरोहित सहित कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर समन जारी किया गया है.

यह भगवा रैली 1 अप्रैल यानी नव संवत्सर के मौके पर शास्त्री नगर में लंकापुरी और भट्टा बस्ती इलाके में निकाली गई थी. भाजपा नेत्री आंचल अवाना इस रैली की संयोजक थीं और रैली में बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे. एक स्थानीय निवासी ने इस रैली के कुछ वीडियो (Controversy Over BJP Rally in Jaipur) सोशल मीडिया में डालकर आरोप लगाया था और पुलिस थाने में लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी. उसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर संबंधित भाजपा कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर दिया और अब पुलिस थाने में भी उन्हें बुला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details