राजस्थान

rajasthan

By

Published : Oct 29, 2019, 9:17 PM IST

ETV Bharat / city

वर्ल्ड हेरिटेज जयपुर परकोटा में अब नए निर्माण तो क्या मरम्मत के काम में भी नहीं चलेगी मनमर्जी

जयपुर परकोटे में 1970 के बायलॉज की जगह अब हेरिटेज रेगुलेशन का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. जिसके तहत परकोटे में नए निर्माण तो क्या मरम्मत के काम के लिए भी पैरामीटर तय किए गए हैं. यानी अब लोग अपनी मनमर्जी से अपने घरों में निर्माण नहीं कर सकेंगे.

बिल्डिंग बायलॉज, Heritage Protection and Security Regulations 2020, jaipur latest news

जयपुर.शहर की चारदीवारी में घरों की मरम्मत पर भी अब प्रशासन की निगाह रहेगी. सरकार ने चारदीवारी क्षेत्र के हेरिटेज संपत्तियों, सौंदर्य और मूल स्वरूप के संरक्षण के लिए हेरिटेज संरक्षण एवं सुरक्षा विनियम 2020 का ड्राफ्ट तैयार किया है. जिसके अनुसार परकोटे में भवन निर्माण सहित अन्य निर्माणों के लिए पैरामीटर तय किए गए हैं.

इसके तहत भवनों के झरोखे, चौक, खिड़कियों और दरवाजों से कोई छेड़खानी नहीं कर सकेंगे. वहीं, मुख्य बाजारों और मुख्य रोड पर अब जी प्लस थ्री के ही भवन निर्माण हो सकेंगे. जबकि गलियों में जी प्लस टू भवन बनाने की अनुमति मिल पाएगी. इससे ज्यादा ऊंचाई के सभी निर्माण अवैध माने जाएंगे.

हेरिटेज रेगुलेशन का ड्राफ्ट तैयार

इस संबंध में चीफ टाउन प्लानर आरके विजयवर्गीय ने बताया कि अब तक वॉल सिटी के अंदर हेरिटेज रेगुलेशन नहीं थे. यहां 1970 के बायलॉज ही चल रहे थे. लेकिन, अब डिटेल रेगुलेशन का ड्राफ्ट अप्रूव किया गया है. जिसके लिए आम जनता से आपत्ति और सुझाव मांगे जा रहे हैं. इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है.

विजयवर्गीय ने बताया कि परकोटा क्षेत्र में अब नए निर्माण करने के लिए रेगुलेशन को फॉलो करना होगा. हालांकि यहां निर्माण करने की जगह नहीं है. लेकिन, रिकंस्ट्रक्शन की यदि जरूरत पड़ती है तो उसके लिए भी गाइडलाइन फॉलो करनी होगी.

पढ़ें- 1 नवंबर को भाजपा तय कर देगी 49 निकायों के प्रत्याशी, निकाय के स्तर पर बनेगा घोषणा पत्र

बता दें कि जयपुर की चारदीवारी क्षेत्र के वर्ल्ड हेरिटेज सिटी में शामिल होने के बाद सरकार ने परकोटे क्षेत्र के बायलॉज का ड्राफ्ट तैयार किया है. अब परकोटे में नए निर्माण के लिए अनुमति नहीं मिलेगी. वहीं, मरम्मत के लिए भी कई पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details