जयपुर. प्रदेश में वर्ष 2022 में मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित कई आईएएस अफसर रिटायर्ड हो रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में नए ब्यूरोक्रेसी के मुखिया को लेकर नौकरशाही में तलाश तेज हो गई है. नए मुख्य सचिव के लिए वरिष्ठता के आधार पर पांच आईएएस अफसरों के नाम में तीन महिला और दो पुरुष अफसर हैं. इनमें से एक इसी वर्ष सितंबर में रिटायर्ड हो रहे हैं.
हालांकि जानकारों का यह भी मान रहे हैं कि सरकार इस बार ऐसे अफसर को सीएस बनाएगी जो 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक रिटायर्ड ना हो. ऐसे में संभावना यह भी है कि वर्तमान मुख्य सचिव की तरह सीएम गहलोत अपनी पसंद के कम वरिष्ठता वाले अफसर पर भी दांव खेलते सकते हैं.
सचिवालय गलियारों में इन दिनों इस बात को लेकर चर्चाएं जोरों पर है कि जनवरी के बाद प्रदेश ब्यूरोक्रेसी का नया मुखिया कौन होगा. मौजूदा मुख्य सचिव इसी महीने 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यही नहीं निरंजन आर्य के आलावा वरिष्ठता में सबसे सीनियर रविशंकर श्रीवास्तव भी इसी वर्ष सितंबर में रिटायर होने जा रहे हैं. ऐसे में जानकारों यह भी मान रहे हैं कि सीएस को लेकर मुख्यमंत्री के स्वविवेक पर अंतिम फैसला होगा.
परम्परा वरिष्ठता के आधार पर मुख्य सचिव की रही है, लेकिन जिस तरह से वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सीएस बनाने में करीब दस सीनियर आईएएस अफसरों को नजर अंदाज किया गया था. ऐसे में यह भी संभावना बन रही है कि कहीं इस बार भी सीएम पसंद के अधिकारी को सीएस बनाने के लिए वरिष्ठता को नजरअंदाज नहीं कर दें. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर सवाल ये आखिर नया मुख्य सचिव कौन होगा.
वरिष्ठता के आधार पर देखें तो 1985 बैच की उषा शर्मा, 1987 बैच की नीलकमल दरबारी और वीनू गुप्ता का नाम सबसे आगे है. इसके साथ मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री के पसंद के अफसरों में (CM Ashok Gehlot choice of next CS) शुमार 1988 बैच के आईएएस सुबोध अग्रवाल भी इस रेस में सबसे आगे शामिल हैं.
किसका क्या गणित
वरिष्ठता के आधार पर देखें तो सबसे पहले पायदान पर 1985 बैच के आईएएस रविशंकर श्रीवास्तव सबसे सीनियर हैं. लेकिन श्रीवास्तव भी इसी वर्ष सितंबर में रिटायर्ड हो रहे हैं और इन पर राजस्व मंडल में सदस्य रहते भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. ऐसे में श्रीवास्तव को सीएस नहीं बनाया जा सकता.
दूसरे नंबर पर इनमें से 1985 बैच की आईएएस उषा शर्मा हैं. उषा वर्तमान में केंद्रीय खेल और युवा मामले सचिव के रूप में दिल्ली में सेवाएं दे रही हैं. सीएम महिला सीएस बना कर चुनाव से पहले एक मैसेज सकते हैं. लेकिन उषा भी जून 2023 रिटायर्ड हो रही हैं. चुनाव से ठीक पहले सरकार फिर से नए मुख्य सचिव के चयन को लेकर माथापच्ची नहीं करना चाहेगी. इसके अलावा जानकारों का मानना यह भी हैं कि उषा भी राजस्थान वापस आने को लेकर ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है.