जयपुर.राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल होंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने जस्टिस मिथल को शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. जस्टिस मिथल ने हिन्दी भाषा में शपथ (New Chief justice of Rajasthan High Court) ली. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, अधिकारी, अधिवक्ता और जस्टिस मिथल के परिजन उपस्थित रहे.
चीफ जस्टिस मिथल का सफर: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को केन्द्र की मंजूरी के साथ ही जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल राजस्थान के 40वें मुख्य न्यायाधीश बनाये गए. आज जस्टिस मिथल को राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई. पंकज मिथल का जन्म 17 जून, 1961 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. उनका बचपन इलाहाबाद और मेरठ में बीता. इन्हीं शहरों में स्कूली शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद वर्ष 1982 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की. वर्ष 1985 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े मेरठ के एक कॉलेज से एलएलबी कोर्स किया. साथ ही यूपी बार काउंसिल में प्रेक्टिस शुरू की.
पढ़ें:पंकज मिथल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश
उन्हें वकील कोटे से 7 जुलाई, 2006 को कार्यवाहक जज बनाया गया. उसके बाद 2 जुलाई, 2008 को जज बनाया गया. जस्टिस पंकज मिथल 2021 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहे. उन्हें 4 जनवरी, 2021 को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया. राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में उनका करीब आठ महीने का कार्यकाल रहेगा. वे 16 जून, 2023 तक राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे. राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं. चीफ जस्टिस एसएस शिंदे के रिटायरमेंट के बाद से ही राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं.