राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोराना संक्रमण, आज आए 50 नए मामले - Active cases of Corona in Rajasthan

मंगलवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली और 50 नए मामले देखने को (New cases of Corona in Rajasthan) मिले. हालांकि गनीमत ये है कि संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है. दूसरी ओर प्रदेश में एक्टिव देश की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Rajasthan Corona Update
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोराना संक्रमण, आज आए 50 नए मामले

By

Published : Apr 26, 2022, 10:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. बीते 2 दिन से प्रदेश में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही (Active cases of Corona in Rajasthan) है.

मंगलवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली और प्रदेश में 50 नए संक्रमण के मामले देखने को मिले. प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से जारी किए गए थे. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि बीते कुछ समय से संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है. बीते 2 दिन की बात करें तो प्रदेश में संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को राजधानी जयपुर से संक्रमण के 30 मामले सामने आए. जबकि अजमेर से 1, अलवर से 8, भीलवाड़ा से 1, धौलपुर से 8, गंगानगर से 1, उदयपुर से संक्रमण का 1 नया मामला सामने आया है. जबकि प्रदेश में एक्टिव देश की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के 203 एक्टिव केस मौजूद हैं. इसमें सर्वाधिक 158 एक्टिव केस जयपुर में मौजूद है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में एक बार फिर कोराना की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details