जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर 21 करोड़ की लागत से नए कार्गो टर्मिनल का निर्माण किया गया है. कार्गो टर्मिनल से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कार्गो का प्रचलन किया जा सकेगा.
13 हजार वर्ग मीटर में बनाया गया नया कार्गो टर्मिनल पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट से संचालित होती थीं 65 उड़ानें...बुधवार को महज 6 फ्लाइट उड़ी
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर बनाया अंतरराष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल 13 हजार वर्ग मीटर का बनाया गया है. भवन के अंतर्गत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खंड एक ही बिल्डिंग में मौजूद हैं. घरेलू कार्गो के लिए 2270 वर्ग गज का स्थान चिन्हित किया गया है. इस भवन के अंतर्गत पार्किंग सुविधा और सभी क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में भी रखे गए हैं.
ग्राउंड फ्लोर पर करीब 654 मीटर क्षेत्र में सुविधाएं विकसित की गई है. सुविधाओं की बात की जाए तो इस भवन के अंतर्गत वेइंग स्केल कार्गो ट्रॉली स्ट्रांग रूम एक्स रे मशीन ईटीडी मशीन डीएफएमडी प्लास्टिक प्लेट आदि की सुविधाएं विकसित की गई है. कार्गो कि चारों खंड में कोल्ड स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है. जिससे कि कार्गो टर्मिनल में आने वाली सब्जियां फल और फार्मासूटिकल को उचित तापमान पर भी किया जा सके.
पढ़ेंःअंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर स्कैन किया जाएगा RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट का QR कोड
इससे राजस्थान की फल सब्जियों को देश विशेष भी भेजा जा सकेगा. कार्गो टर्मिनल की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर पहले से कार्गो टर्मिनल बना हुआ था, लेकिन वह काफी छोटा था. इसको देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन की और से 21 करोड़ की लागत से कार्गो टर्मिनल का नया निर्माण भी किया गया है. इससे जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल के विकसित होने के साथ ही आमजन को भी ज्यादा सीधा मिल सकेगी.
बता दें कि इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर जल्द ही टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के संचालन की बात भी कही जा रही है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के संचालन होने के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो का संचालन ज्यादा से ज्यादा बढ़ सकेगा और ट्रांसपोर्टेशन भी ज्यादा से ज्यादा हो सकेगा इससे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.