राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

New recruitments in PHED in 2022 : नई नियुक्ति एवं पदोन्नति की सौगात: विभाग को मिले 83 कनिष्ठ अभियंता, अन्य पदों पर भी पदोन्नति व पदस्थापन - पीएचईडी में नए साल में नई नियुक्तियां

नए साल में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग में जेईएन के पद पर चयनित 83 अभ्यर्थियों को नई नियुक्ति (New appointment on JEN post in January 2022) दी गई है. 82 कार्मिकों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, 34 को सहायक प्रशासनिक अधिकारी और एक कार्मिक का संस्थापन अधिकारी के पद पर पदोन्नति बाद पदस्थापन किया गया है.

New recruitment in PHED, Mahesh Joshi
नए साल में पीएचईडी में नई नियुक्ति एवं पदोन्नति

By

Published : Jan 4, 2022, 7:02 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने नए साल में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के तहत कनिष्ठ अभियंता से लेकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक सहित अन्य पदों पर कार्मिकों को नई नियुक्ति, पदोन्नति (डीपीसी) एवं डीपीसी बाद पदस्थापन की सौगात दी है. जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी की मंजूरी के बाद विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में विभाग में निरंतर कर्मचारियों की भलाई के फैसले लिए जा रहे हैं. नए साल की शुरुआत में विभाग में जेईएन के पद पर चयनित 83 अभ्यर्थियों को नई नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा 82 कार्मिकों का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, 34 का सहायक प्रशासनिक अधिकारी और एक कार्मिक का संस्थापन अधिकारी के पद पर पदोन्नति बाद पदस्थापन किया गया है. इसके अलावा 110 कार्मिकों को वरिष्ठ सहायक एवं 8 को कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया है. साथ ही 24 कार्मिकों को कनिष्ठ सहायक एवं एक को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति भी दी गई है.

पढ़ें:Rajawat forced ACE to drink fluoride water: जलदाय मंत्री बोले- ये राजकार्य में बाधा का मामला, राजावत के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

जोशी ने बताया कि पीएचईडी में नए साल में इन नई नियुक्तियों, डीपीसी एवं डीपीसी बाद पदस्थापन को मिलाते हुए गत करीब डेढ़ माह की अवधि में 555 कार्मिकों को नियुक्ति, पदोन्नति एवं पदोन्नति के बाद पोस्टिंग दी गई है. उन्होंने बताया कि विभाग में जेईएन के 368 एवं तकनीकी संवर्ग के 1309 पदों पर नई भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है. इन भर्तियों के संबंध में राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के साथ पिछले दिनों बैठक हुई. उनसे भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने को कहा गया है.

पढ़ें:Mahesh Joshi on Jal Jeevan Mission : केंद्र कर रहा खिलवाड़, शेखावत दिलाएं राजस्थान को 90 फीसदी अनुदान

कन्या महाविद्यालय और स्कूल में वाणिज्य संकाय खोलने की स्वीकृति

गहलोत की ओर से सोमवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के निःशुल्क टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में की गई घोषणा के बाद गणगौरी बाजार में राजकीय नवीन कन्या महाविद्यालय (Government girls college announced in Gangori Bazar jaipur) एवं बालिका माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त वाणिज्य संकाय खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई. जोशी ने इसके लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

पढ़ें:Mahesh Joshi statement: जनता को सुगमता से पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता, लंबित योजनाएं भी करेंगे पूरा: महेश जोशी

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिकाओं को अपने घर के समीप ही नए राजकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं एवं राजकीय विद्यालय बालिका विद्यालय, गणगौरी बाजार में वाणिज्य संकाय में अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट में कंवर नगर में राजकीय कन्या महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की थी, जो वहां पर शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details