जयपुर. राज्य सरकार ने नए साल में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के तहत कनिष्ठ अभियंता से लेकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक सहित अन्य पदों पर कार्मिकों को नई नियुक्ति, पदोन्नति (डीपीसी) एवं डीपीसी बाद पदस्थापन की सौगात दी है. जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी की मंजूरी के बाद विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.
जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में विभाग में निरंतर कर्मचारियों की भलाई के फैसले लिए जा रहे हैं. नए साल की शुरुआत में विभाग में जेईएन के पद पर चयनित 83 अभ्यर्थियों को नई नियुक्ति दी गई है. इसके अलावा 82 कार्मिकों का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, 34 का सहायक प्रशासनिक अधिकारी और एक कार्मिक का संस्थापन अधिकारी के पद पर पदोन्नति बाद पदस्थापन किया गया है. इसके अलावा 110 कार्मिकों को वरिष्ठ सहायक एवं 8 को कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया है. साथ ही 24 कार्मिकों को कनिष्ठ सहायक एवं एक को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति भी दी गई है.
जोशी ने बताया कि पीएचईडी में नए साल में इन नई नियुक्तियों, डीपीसी एवं डीपीसी बाद पदस्थापन को मिलाते हुए गत करीब डेढ़ माह की अवधि में 555 कार्मिकों को नियुक्ति, पदोन्नति एवं पदोन्नति के बाद पोस्टिंग दी गई है. उन्होंने बताया कि विभाग में जेईएन के 368 एवं तकनीकी संवर्ग के 1309 पदों पर नई भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है. इन भर्तियों के संबंध में राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के साथ पिछले दिनों बैठक हुई. उनसे भर्ती प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने को कहा गया है.