राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में न बच्चियां सुरक्षित न महिलाएं, कहीं पार्क में खेल रही किशोरी से गैंगरेप तो कहीं अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म - राजस्थान क्राइम की खबर

राजधानी में दुष्कर्म की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब पार्क में खेलने जाने वाली की बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी के आदर्श नगर, तुंगा और बगरू थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रकरण सामने आए हैं. जिसमें एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप करने का प्रकरण भी शामिल है.

Women's crime is not stopping
नहीं थम रहा महिला अपराध

By

Published : Aug 25, 2021, 10:37 AM IST

जयपुर. नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का प्रकरण आदर्श नगर थाने में दर्ज किया गया है. जहां पार्क में खेलने गई एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़िता राजा पार्क स्थित एक गार्डन में खेलने के लिए गई थी. जहां गार्डन के पास एक सुनसान जगह उसे विक्की और संजू नाम के दो युवकों ने रोका और छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने लगे. पीड़िता ने जब दोनों का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए और पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

जबरन घर में घुस युवती से दुष्कर्म...

दुष्कर्म का दूसरा मामला तुंगा थाने में दर्ज किया गया है. जहां एक युवती को घर में अकेला देखकर गांव का एक युवक जबरन घर में घुस आया और छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में 19 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म...

दुष्कर्म का तीसरा मामला बगरू थाने में दर्ज किया गया है. जहां 23 वर्षीय पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह कोटा में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेती करने का काम करती है. जहां आरोपी ने उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया.

पढ़ें :Viral Video: लड़की के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, युवकों की जमकर हुई कुटाई

पीड़िता जब अपने परिवार के सदस्यों के साथ जयपुर आई तो कुछ समय बाद आरोपी भी पीड़िता के पीछे जयपुर आ गया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही आरोपी वारदात के बारे में किसी को भी कुछ भी बताने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल घर बदनाम करने की धमकी दे रहा है. जिस पर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details