जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में पड़ोसन की छत के पास सीसीटीवी कैमरे लगाकर निजी पल रिकॉर्ड (Neighbor records woman private moment In jaipur) करने और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पड़ोसी ने पड़ोसन की छत के पास सीसीटीवी कैमरा (Neighbor installed CCTV Camera In Jaipur) लगाकर महिला के निजी पल रिकॉर्ड कर लिए. यही नहीं महिला के बाथरूम और बेडरूम में रात के समय रोशनी मारता था और फिर वीडियो भी बनाता था. इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी, तो पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. करणी विहार थाना पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
करणी विहार थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके नजदीक रहने वाले पड़ोसियों से काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. पड़ोस में आवारा युवक रहते हैं. जो आते जाते वीडियो बनाते हैं.अश्लील कमेंट करते हैं और गंदे गाने बजाते हैं. कई बार तो Bad Touch की कोशिश करते हैं. काफी समय से युवक परेशान कर रहे थे. कुछ दिन पहले पड़ोसी ने छत के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. कैमरे को बाथरूम और बेडरूम को चिन्हित करते हुए लगाया गया. इसके साथ ही पीड़ित महिला के आंगन की तरफ भी देखता हुआ कैमरा लगा दिया. रात के समय आरोपी बाथरूम और बेडरूम पर रोशनी मारते थे और फिर निजी पल रिकॉर्ड करते थे. पीड़ित महिला की ओर से नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.