जयपुर.जिले में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में जयपुर के हनीफ खान की मौत हो गई थी. हनीफ खान के तीन बच्चे थे और तीनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी हनीफ खान की मौत के बाद पत्नी मुबीना पर आ गई. खान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, वे बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे. 13 मई को बड़ी चौपड़ पर दुकान पर बिस्कुट देने आए थे. इस दौरान प्यास लगने पर पानी पीने गए. तभी हुए बम ब्लास्ट में हनीफ की मौत हो गई थी.
जयपुर बम ब्लास्ट में उठ गया था पिता का हाथ बम धमाकों में मारे गए लोगों की 7 बेटियों की शादी समाजसेवियों ने करवा दी. वे सभी शादियां एक मिसाल बनीं. उसी तरह से 19 जुलाई को होने वाली नेहा अंजुम की शादी भी गंगा-जमुनी तहजीब की एक मिसाल होगी और भाईचारे का पैगाम देगी. बम धमाकों में मारे गए लोगों की बेटियों की यह आठवीं शादी होगी. रवि नैय्यर सहित कई हिंदू समाजसेवियों ने इस शादी की जिम्मेदारी उठाई है. नेहा अंजुम की शादी चार दरवाजा निवासी मोहसिन के साथ हो रही है.
यह भी पढ़ेंःराजस्थानी साहित्य 'आखर' वेबिनार में सरोज देवल से उनके साहित्यिक सफरनामे पर हुई चर्चा
रवि नैय्यर ने बताया कि जब जयपुर में बम धमाके हुए तो मारे गए लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी उन पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा था. उस समय उन्होंने मारे गए लोगों के बच्चों की शादी करने की ठानी ताकि मारे गए लोगों के परिजनों को ऐसा लगे कि संकट के समय कोई उनके साथ खड़ा है. नैय्यर ने कहा कि 7 बच्चियों की शादी कैसे हुई उन्हें नहीं पता, यह सब ईश्वर ने किया है. नेहा अंजुम की शादी 19 जुलाई को वैसे ही होगी, जैसे मेरी बेटी की होती. पहले जितनी भी शादियां हुई हैं, उसमें बहुत से लोगों को बुलाया गया था और इस शादी में भी उनकी यही इच्छा थी कि पहले जितनी भी शादियां हुई उससे ज्यादा लोगों को बुलाया जाए. लेकिन अभी कोरोना प्रकोप चल रहा है. नेहा अंजुम की शादी 26 अप्रैल को होनी थी. लेकिन कोरोना के कारण कैंसिल हो गई थी. अब यह शादी 19 जुलाई को है.
रवि नैय्यर ने कहा कि नेहा अंजुम जब 19 जुलाई को अपने ससुराल जाए तो बहुत सारी खुशियां लेकर जाए ताकि उसे किसी भी तरह के परेशानी नहीं हो. हमारी जिम्मेदारी शादी के बाद खत्म नहीं हो जाती. शादी के बाद भी हम उससे मिलते जुलते रहेंगे. उसके परिवार वालों के साथ रहेंगे और ससुराल में जाकर उससे मुलाकात भी करते रहेंगे.
आज के सांप्रदायिक माहौल को देखते हुए रवि नैय्यर ने कहा कि ईश्वर अल्लाह एक है, केवल पूजा करने का तरीका अलग-अलग है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसा तकियानुसी ख्याल छोड़ कर हिंदुस्तान किस तरह से आगे बढ़े, इस पर विचार करना चाहिए. हनीफ खान की बेटी नेहा अंजुम ने कहा कि मेरे परिवार और रवि नैय्यर अंकल का हाथ मेरे सिर पर है. 19 जुलाई को मेरी शादी है और मैं बहुत खुश हूं. नेहा अंजुम ने कहा कि रवि नैय्यर अंकल और परिवार के साथ होने के कारण उसे पिता की कमी महसूस नहीं हो रही है.