जयपुर.राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों के प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री के विशेष सचिव कुलदीप रांका से वार्ता से विफल हो गई है. हालांकि सरकार ने बेरोजगरों की 21 सूत्री मांगों में से कुछ मांगें मान ली गई हैं, लेकिन अभी भी प्रमुख मांगे शेष हैं.
वार्ता विफल होने के बाद उपेन यादव ने चेतावनी दी कि वे शनिवार को सुबह मुख्य सचेतक महेश जोशी के घर आमरण अनशन पर बैठेंगे. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार 15 अक्टूबर से सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालकर बैठे हैं. इस दौरान उपेन यादव ने आमरण अनशन भी शुरू किया और उसके बाद उन्हें तबीयत बिगड़ने पर एसएमएस अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा.
शुक्रवार को उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की सरकार से वार्ता विफल हो गई. हालांकि सरकार ने बेरोजगरों की 21 सूत्री मांगों में से कुछ मांगे मान ली लेकिन अब भी प्रमुख मांगे शेष हैं. पेपर लीक मामलों को रोकने के लिए सरकार ने अध्यादेश लाने की घोषणा की है. इसके लिए उपेन यादव ने सरकार का आभार भी जताया है.