जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में मंगलवार को बड़ी लापरवाही देखने को मिली. SMS अस्पताल की इस मोर्चरी में शव आपस में बदल दिए गए, जिसके बाद परिजनों ने मुर्दा घर के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया.
दरअसल, फागी तहसील के जयपालपुरा निवासी बाबूलाल का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसे सोमवार देर रात अस्पताल में लाया गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद मंगलवार सुबह बाबूलाल का पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन मुर्दाघर के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण यह शव बदल गया और बाबूलाल का शव किसी अन्य को सौंप दिया गया.
पढ़ें-कोरोना से मौत पर शव शहर से बाहर दफनाने की मांग, जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
फागी का शव पहुंचा चाकसू
SMS अस्पताल के चिकित्सकों की इस लापरवाही के कारण बाबूलाल का शव फागी की जगह चाकसू पहुंच गया. मृतक के भाई ने जब चिकित्सकों से डेड बॉडी मांगी तो चाकसू निवासी किसी अन्य व्यक्ति की डेड बॉडी उसे थमा दी गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, पूरे मामले की सूचना जब मोर्चरी में ड्यूटी दे रहे चिकित्सकों को मिली तो चाकसू से वापस डेड बॉडी मंगाई गई.
इस दौरान मृतक के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि वह सुबह से मोर्चरी के बाहर बैठे रहे लेकिन किसी ने भी संतोषजनक जवाब उन्हें नहीं दिया. ऐसे में जब हंगामा शुरू किया गया तो चिकित्सकों ने उनसे बात की और शव को वापस मंगाया गया. मुर्दाघर की लापरवाही के कारण मृतक के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और मंगलवार देर शाम तक चाकसू से डेड बॉडी मंगवाकर परिजनों को सौंपी गई.