राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वाह री जयपुर पुलिस! कार में युवती को अगवा कर ले गए आधा दर्जन बदमाश, 4 दिन बाद दर्ज किया मामला - कार में युवती को अगवा कर ले गए आधा दर्जन बदमाश

जयपुर पुलिस ने नक्कारेपन की एक नई मिसाल कायम (Negligence of Duty by Jaipur police) की है. प्रदेश में दिनों दिन महिला अपराध की लम्बी होती फेहरिस्त से बेपरवाह पुलिस ने एक पिता के दर्द को समझा तो 4 दिन बाद. जबकि गरीब ने बेटी के अगवा होने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस से गुहार लगाई थी.

Negligence of Duty by Jaipur police
वाह री जयपुर पुलिस!

By

Published : May 1, 2022, 1:17 PM IST

जयपुर. राजधानी के चाकसू थाना इलाके में कार सवार आधा दर्जन बदमाश एक युवती का अपहरण करके ले गए और पुलिस ने वारदात के 4 दिन बाद अपहरण का मामला दर्ज (Negligence of Duty by Jaipur police) किया. अपहरण के संबंध में संजीवनी कॉलोनी फागी रोड निवासी राजूनाथ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता और किसी तरह अपने परिवार का गुजारा चलाता है. पिता की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भरोसा दिलाया जा रहा है कि अगवा लड़की को ढूंढ लिया जाएगा और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम भी गठित कर दी गई है.

प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई रामचंद्र ने बताया कि 26 अप्रैल को एक कार में सवार होकर 6 बदमाश पीड़ित के घर के बाहर आए और उसकी बेटी सोना का अपहरण कर (Girl abducted Outside her house In Jaipur) ले गए. उसके बाद पीड़ित ने अपने स्तर पर बेटी की काफी तलाश की और बाद में पुलिस को शिकायत दी. पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी के साथ अनहोनी हो सकती है, इसलिए उसे जल्दी तलाश किया जाए.

पढ़ें- ब्लैकमेल किया, भाई बहन को जान से मारने की धमकी दी और युवती का करता रहा रेप...तंग आ पीड़ित ने किया ये!

पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग: पांच दिन निकल जाने के बाद भी युवती का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. पुलिस ने भी शनिवार देर रात को युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया है. उधर युवती के पिता पुलिस थाने के चक्कर काट रहे है. पीड़िता के पास मोबाइल नहीं होने की वजह से पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में परेशानी आ रही है. इसके साथ ही पुलिस ने एफआईआर में नामजद लोगों के घरों पर दबिश भी दी लेकिन सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है जो बदमाशों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details