राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET Counseling 2020: सरकारी पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी जयपुर, उदयपुर के निजी मेडिकल काॅलेजों में ज्वाइनिंग प्रक्रिया - government supervisors

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा के निर्देश के बाद नीट काउंसलिंग 2020 में सफल अभ्यर्थियों की आवंटित निजी काॅलेजों में ज्वाइनिंग की प्रक्रिया सरकारी पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी. प्रक्रिया की देखरेख के लिए सबंधित सरकारी काॅलेज से दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.

neet counseling in rajasthan,  neet counseling 2020
NEET Counseling 2020: सरकारी पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी जयपुर, उदयपुर के निजी मेडिकल काॅलेजों में ज्वाइनिंग प्रक्रिया

By

Published : Dec 21, 2020, 12:17 AM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा के निर्देश के बाद नीट काउंसलिंग 2020 में सफल अभ्यर्थियों को आवंटित निजी काॅलेजों में ज्वाइनिंग की प्रक्रिया सरकारी पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी. जयपुर व उदयपुर के सरकारी मेडिकल काॅलेजों से सबंधित प्राइवेट मेडिकल काॅलेजों में माॅप राउण्डिंग की ज्वाइनिंग पूरी होने तक की प्रक्रिया की देखरेख के लिए सबंधित सरकारी काॅलेज से दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई.

पढ़ें:Special: निकाय चुनाव में इन 5 मंत्रियों का चला जादू...प्रतिष्ठा बचाने के साथ 50 में से 36 सीटों पर कांग्रेस को दिलाई जीत

डाॅ. शर्मा ने बताया कि ये पर्यवेक्षक आचार्य स्तर के फैकल्टी होंगे. जो कि प्रत्येक दिन सबंधित प्राइवेट काॅलेज में जाकर वहां यूजी कोर्सेज में ज्वाइन करने वाले, ज्वाइन नहीं करने वाले और ज्वाइन नहीं करने के कारण वाले अभ्यर्थियों की सूचना तैयार करेंगे. इसके बाद दोनों पर्यवेक्षकों के हस्ताक्षर और सबंधित काॅलेज प्राचार्य के हस्ताक्षर करवाकर रिपोर्ट चेयरमैन, नीट यूजी काउंसलिंग बोर्ड एवं निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर को भेजी जाएगी.

चिकित्सा मंत्री के निर्देश के बाद चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने पर्यवेक्षकों की टीम गठित करने के सबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. स्वर्णकार के अनुसार एसएमएस मेडिकल काॅलेज जयपुर के पर्यवेक्षकों की टीम महात्मा गांधी मेडिकल काॅलेज व अस्पताल, निम्स मेडिकल काॅलेज व जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइन्स एवं रिसर्च सेन्टर में ज्वाइनिंग प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार करेगी.

जबकि आरएनटी उदयपुर मेडिकल काॅलेज की टीम गीतांजलि मेडिकल काॅलेज व अस्पताल, पेसिफिक मेडिकल काॅलेज व अस्पताल, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस, अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइन्सेस, अनन्ता मेडिकल साइन्सेस एवं रिसर्च सेन्टर राजसमंद में यूजी कोर्स में ज्वाइनिंग प्रक्रिया की निगरानी करेगी.

किन-किन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई

एसएमएस मेडिकल काॅलेज जयपुर ने महात्मा गांधी मेडिकल काॅलेज के लिए डाॅ. कपिल गुप्ता, आचार्य फिजियोलाॅजी व डाॅ. सुमित बबूटा, सह आचार्य ऐनाटोमी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जबकि निम्स मेडिकल काॅलेज के लिए डाॅ. जितेन्द्र गुप्ता, आचार्य,फिजियोलाॅजी व डाॅ. धीरज जैफ वरिष्ठ आचार्य फिजियोलाॅजी को पर्यवेक्षक बनाया है. जेएनयू मेडिकल साइन्सेस व रिसर्च सेन्टर के लिए डाॅ. दिलीप रामरख्यानी आचार्य पैथोलाॅजी व डाॅ. योगेश कुमार गुप्ता सह आचार्य पैथोलाॅजी पर्यवेक्षक होंगे.

आरएनटी मेडिकल काॅलेज, उदयपुर के प्रधानाचार्य ने गीतांजलि मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पिटल के लिए डाॅ. घनश्याम गुप्ता जो प्राध्यापक हैं एनाटोमि विभाग के और डाॅ. घन सिंह मीणा जो प्राध्यापक हैं नेत्र रोग विभाग के पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. पेसिफिक मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पिटल के लिए डाॅ. नरेन्द्र कर्दम, प्राध्यापक रेडियालाॅजी विभाग व डाॅ. सुशील खेराड़ा, प्राध्यापक मानसिक रोग विभाग की पर्यवेक्षक बनाया गया है.

पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस के लिए डाॅ. विजय गुप्ता, प्राध्यापक नेत्र रोग विभाग व डाॅ. आभा पाटनी, प्राध्यापक पैथोलाॅजी विभाग को पर्यवेक्षक बनाया गया है. अमेरिकन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस के लिए डाॅ. जीएल बुनकर, प्राध्यापक पीएसएम विभाग व डाॅ. एके मेहरा, प्राध्यापक अस्थि रोग विभाग को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं अनन्ता मेडिकल साइन्सेस व रिसर्च सेन्टर राजसमंद के लिए डाॅ. योगेश शर्मा, प्राध्यापक मेडिसिन विभाग व डाॅ. अनामेन्द्र शर्मा, प्राध्यापक अस्थि रोग विभाग को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details