जयपुर.टोक्यो ओलंपिक में देश के स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एथलीट में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ 13 साल बाद भारत को दूसरा गोल्ड मिला है. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने की खुशी साथी खिलाड़ियों के चेहरे पर भी साफ तौर पर देखी जा रही है. नीरज के गोल्ड जीतने से एसएमएस स्टेडियम के अन्य खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ गया है.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के एथलेटेटिक ग्राउंड पर सभी खिलाड़ी बेसब्री से ओलंपिक में गोल्ड मिलने का इंतजार कर रहे थे. खिलाड़ियों का कहना है कि देश ने एथलीट स्पर्धा में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है और यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है. खिलाड़ियों का कहना है कि नीरज चोपड़ा का यह गोल्ड मेडल देश के लाखों खिलाड़ियों को हौसला देगा. इसके लिए नीरज और उसके परिवार को भी ढेरों बधाई.
पढ़ें-Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड