जयपुर.राजस्थान से कांग्रेस केराज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने शनिवार को राज्यसभा में अपना पहला भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में केंद्र सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया. नीरज डांगी ने बिहार चुनावों में प्रचार-प्रसार के लिए बीजेपी पर 140 करोड़ एलईडी पर खर्च करने का भी आरोप लगाया. जिस पर राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने आपत्ति जताई.
बिहार चुनावों में 140 करोड़ की एलईडी लगाने का नीरज डांगी ने भाजपा पर आरोप लगाया कोरोना को लेकर केंद्र पर हमला
Prevention is better than cure यानी बचाव ही सबसे अच्छा उपचार है. नीरज डांगी ने कहा कि यह कहावत बच्चे-बच्चे को मालूम है. लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार ने ना ही इसे समझा और ना ही पढ़ा. इसको केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया होता तो कोरोना को लेकर आज ये आलम देश में नहीं होता. डांगी ने कहा कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कोरोना की गंभीरता को लेकर सजग किया था. 12 फरवरी को राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था कि कोरोना वायरस देश के नागरिकों और इकॉनोमी के लिए खतरा है. लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार ने हालत की गंभीरता को नहीं समझा और कोरोना से देश के हालात बहुत खराब हो गए. डांगी ने कहा कि केंद्र सरकार फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनावों और एनआरसी, नागरिकता कानून को लेकर राजनीति कर रही थी. डांगी ने केंद्र सरकार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला.
पढ़ें:प्रदेश भाजपा ने किसान और कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
कोरोना नहीं कांग्रेस की सरकार गिराने में व्यस्त भी भाजपा
डांगी ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना से बचाव की बजाय देश में कांग्रेस की सरकारों को गिराने में व्यस्त थी. मार्च में भाजपा ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने का काम किया और फिर राजस्थान सरकार को भी अस्थाई करने की नाकाम कोशिश की. लेकिन राजस्थान में उन्हें मुंह की खानी पड़ी. डांगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना एक्सपर्ट और विपक्ष से सलाह लिए 24 मार्च को नोटबंदी की तरह ही देशभर में लॉकडाउन लगाने का फैसला सुना दिया. जिसने पूरे देश को चौपट कर के रख दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार के बिना सोचे समझे लिए गए इस एक फैसले ने लाखों करोड़ों मजदूरों को पलायन पर मजबूर कर दिया. मजदूरों की नौकरी चली गई वो अपने घर और गांव पैदल ही जाने को मजबूर हो गए. यहां तक की गर्भवती महिलाओं ने भी बीच रास्ते में बच्चों को जन्म दिया और प्रसव की हालत में भी पलायन करने को मजबूर हुई. लेकिन केंद्र सरकार मौन रही.
पढ़ें:बड़ा फैसला: कोरोना के बढ़ते केसों के बाद 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लगाने का निर्णय
बिहार चुनावों में 140 करोड़ की एलईडी लगवाने का आरोप
बिहार चुनावों को लेकर नीरज डांगी ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों के पास गरीब, मजदूर को घर पहुंचाने के पैसे नहीं हैं और बिहार चुनाव में 140 करोड़ की एलईडी लगवाने के पैसे हैं. डांगी के इस आरोप पर भाजपा राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि नीरज डांगी 140 करोड़ की एलईडी वाली बात के सबूत पेश करें नहीं तो इस बयान को सदन की कार्रवाई से हटाया जाए.
इसके अलावा नीरज डांगी ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए राज्य ने केंद्र से एक लाख करोड़ रुपए की मांग की है. राज्य ने लॉकडाउन के बीच गरीबों के लिए 3000 करोड़ के पैकेज की घोषणा की. वहीं, लॉकडाउन के बाद के 4 महीनों का 6990.43 करोड़ जीएसटी कंपनसेशन भी केंद्र सरकार ने राजस्थान को नहीं दिया है. इसके लिए 7 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री को राजस्थान सरकार की ओर से पत्र भी लिखा गया था. सांसद ने केंद्र सरकार से सोनिया गांधी के उन सुझाव को मानने को कहा है जो उन्होंने 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिए थे.