राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोनिया गांधी ने राजस्थान में कानून-व्यवस्था पर CM गहलोत से जताई नाराजगी, दी ये नसीहत

राजस्थान में कानून-व्यवस्था को लेकर अब सियासत गरमा गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक से मुलाकात के दौरान नाराजगी जाहिर की. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भी यह स्वीकारा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधारने की जरूरत है.

law and order, राजस्थान में कानून व्यवस्था

By

Published : Sep 13, 2019, 1:51 AM IST

जयपुर.प्रदेश में लचर होती जा रही कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के हमले झेल रही राज्य की कांग्रेस सरकार पर खुद डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और फिर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत से नाराजगी जताई है. इसे गंभीरता के साथ सुधारने की नसीहत भी दी है.

सोनिया गांधी ने राजस्थान में कानून-व्यवस्था पर जताई नाराजगी

उधर कानून-व्यवस्था को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने भी ये माना है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के बचाव में ये भी कहा कि भाजपा शासित राज्य चाहे वो यूपी या फिर अन्य राज्य हों उनमें लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति कैसी है ये सभी को पता है. इस लिहाज से राजस्थान की कानून-व्यवस्था भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है.

कानून-व्यवस्था पर बीजेपी को बोलने का हक नहीं: अविनाश पांडे

पांडे ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पर भाजपा को भी नैतिकता के अधिकार पर बोलने का हक नहीं है, क्योंकि राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी बद्तर थी ये प्रदेश की जनता जानती है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और कैसे बेहतर हो और अप्रिय घटनाओं को किस प्रकार रोका जाए इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य का गृह विभाग लगातार काम कर रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने दो दिन तक सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक भी ली थी.

ये भी पढ़ें:CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने का किया अनुरोध

बता दें कि बुधवार को राज्य के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने हालिया घटनाओं को देखते हुए कानून-व्यवस्था को गंभीरता से लेने की बात कही थी. वहीं सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से सकारात्मक बातचीत हुई है. कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान के बारे में सोनिया गांधी सब जानती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details